Alcatel IDOL 4: ये फ़ोन Alcatel का सरप्राइज हैं.

0
1068
Alcatel IDOL 4: These are the surprise of Alcatel phone.

भारत मोबाइल फ़ोन के यूजर्स की संख्या अधिक है इसलिए भारत बहुत सी मोबाइल कंपनियों को अपनी और आकर्षित करता हैं. भारत में नए लांच होने वाले फ़ोन में Alcatel का  IDOL 4 हैं. इस फ़ोन की खासियत ये है कि इसके साथ  एक VR हेडसेट भी आपको कंपनी की तरफ से मिलेगा.

Alcatel का फ़ोन शायद ही अभी तक आपकी मोबाइल शौपिंग लिस्ट में होगा लेकिन इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन आपको इस फोन को अपनी विश लिस्ट में रखने के लिए मजबूर कर देंगी. इस फ़ोन की कीमत 16,999 रखी गयी हैं.  फोन में पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, मेटल सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

Alcatel IDOL 4: These are the surprise of Alcatel phone.

5.2 इंच की फुल HD स्क्रीन का ये फ़ोन 1080×1920 पिक्स्सेल के साथ आता हैं. इस फ़ोन की पैकिंग इतने क्रिएटिव तरीके से की गयी है कि आप इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पायेगे. असल में जिस बॉक्स के अन्दर ये फ़ोन आता हैं उसी बोइक्स को आप VR हेडसेट भी बना सकते हैं. इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी 13 मेगा पिक्सेल रियर कैमरा और 8 मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा हैं. दिन के समय में कैमरा अच्छी फोटोज लेता हैं लेकिन फ्रंट कैमरा रात के समय या कम रौशनी में बहुत इफेक्टिव नहीं रहता. लेकिन रियर कैमरे की मदद से आप कम रौशनी में भी अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं.

स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन में 3 GB ram और 16 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं. जिसे आप 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. फ़ोन में quick चार्जिंग का भी आप्शन हैं. बैटरी की पॉवर 2610 mah हैं. एंड्राइड 6.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये फ़ोन चलता हैं.

लेकिन इस फ़ोन की खासियत है इसका VR हेडसेट. जिमें आप गेम खेलने के अनुभव को रोमांचक बना सकए हैं और मूवी देखने का भी एकाग एक्सपीरियंस आपको मिलेगा. कुल मिला कर अल्काटेल की तरफ से ये एक बेहतरीन फ़ोन हैं जो आपको फ्लिप्कार्ट से मिल जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here