हाथरस में बोले अमित शाह , 15 साल के राज में सपा बसपा ने यूपी को बर्बाद किया

0
1519
Amit Shah said in hatras SP, BSP ruined UP in 15 years of rule

यूपी चुनावों का पहला चरण शुरू होने को हैं और हर एक पार्टी अपना हर संभव प्रयास लगा रही हैं और इस दौरान बीजेपी के सभी आलाकमान यूपी जीतने में लगे हुए हैं और रैलियां कर रहे हैं | हाथरस के सादाबाद चुनाव क्षेत्र में अमित शाह ने अखिलेश-राहुल के अलावा बीएसपी पर भी सीधा हमला किया और लोगों के सामने वादों की लंबी-चौड़ी लिस्ट रख दी | अमित शाह ने कहा, “हमने तय किया है कि अगर हम सत्ता में आए तो किसानों के पशुधन की सुरक्षा के लिए कत्लखानों को बंद कर दिया जाएगा” |

Amit Shah said in hatras SP, BSP ruined UP in 15 years of rule

सपा बसपा पे साधा निशाना –

बीजेपी अध्यक्ष ने सपा और बसपा पे जमकर निशाना साधते हुए कहा की मई पिछले छ महीने से यूपी में कैम्पेन कर रहा हूँ और इस दौरान मैंने ये अनुभव किया हैं की पिछले 15 साल में सपा और सपा ने मिलकर यूपी को लूटा हैं और बर्बाद कर दिया हैं | अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा की यूपी में कानून की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं और शिक्षा ठप्प हो चुकी हैं |

रैली में रोजगार ना मिलने से परेशान लोग आये –

अमित शाह की हाथरस की रैली में कुछ ऐसे लोगो की भीड़ दिखी जिन्हें रोजगार नहीं मिला और वो परेशान दिखे और उन्होंने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती चाहे वह केंद्र सरकार हो यार फिर राज्य सरकार |

हाथरस में बीजेपी समर्थको का मानना हैं की यहाँ पर सरकार अधिकतर जातीय समीकरण के आधार पर बनती हैं और जो की पिछले चुनावों के दौरान भी हुआ हैं और इस बार का चुनाव पिछले बार की चुनाव से बिलकुल और अलग और कठिन हैं |

जाहिर हैं की यूपी में बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक नेता जमकर रैलियां कर रहे हैं चाहे वह केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह हो या फिर अमित शाह या देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | अब देखना ये दिलचस्प होगा की इतने दिगज्ज लगे होने के बाबजूद बीजेपी को कितनी सीटे मिलती हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here