अमिताभ ने कुमार विश्वास को भेजा नोटिस कहा कमाई का हिसाब दे

0
1229
amitabh sends notice to kumar vishwas

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मशहूर कवी कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेज दिया और उनसे कमाई का हिसाब मागा | दरअसल कुमार विश्वास इस समय यूट्यूब में एक सीरिज चला रहे हैं जिसका नाम हैं तर्पण और इसके जरिये वो सभी महान कवियों को श्रधांजलि दे रहे हैं जिसमे नागार्जुन , कालिदास , भवानी प्रसाद मिश्र आदि शामिल हैं और उसी लिस्ट में अमिताभ के पिताजी यानी की महान कवी श्री हरिवंश राय बच्चन जी भी हैं |

amitabh sends notice to kumar vishwas

हरिवंश राय बच्चन की कविता नीड़ का निर्माण फिर फिर हैं जिसको कुमार ने अपनी आवाज में गया हैं और यूट्यूब में डाल दिया जिसके चलते अमिताभ जी ने उन्हें नोटिस भेजा हैं जिसमे पुछा गया हैं की इस किता से कितने कमाए और इसके हिसाब दीजिए | गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने ‘नीड़ का निर्माण’ नाम से कविता को अपनी आवाज में गाई और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। जिसपर अमिताभ की टीम ने उसने पूछा कि उन्होंने इस कविता को कितने पैसे कमाए हैं, उसकी जानकारी दें। अब उन्हें नोटिस भेजा गया है।

कुमार ने दिया करार जवाब

अमिताभ बच्चन ने उन्हें ट्विटर पे टैग करते हुए लिखा था यह कॉपीराइट का उलंघ्हन हैं और उन्होंने कुमार को ऐसा कहा तो कुमार ने शानदार जवाब दिया | जवाब में कुमार ने कहा की सभी कवियों के परिवार बालों से मुझे आशीर्वाद प्राप्त हुआ हैं और उन्होंने मेरे इस काम को खूब सराहा हैं और बाबा नागार्जुन के गाव से आये कुछ लोगो ने मुझे सम्मान भी दिया हैं लेकिन सिर्फ आपके द्वारा नोटिस मिला हैं सर | मैं बाबूजी की लिखी इस कविता को डिलीट करता हूँ और इसके द्वारा कमाए गए 32 रुपये आपको भिजवाता हूँ |

अमिताभ की हो रही आलोचना

इसके बाद अमिताभ बच्चन की काफी आलोचना हो रही हैं और कई सारे लोग उन्हें अच्छा इंसान नहीं कह रहे हैं | हालाँकि अभी तक अमित जी का इस बारे में कोई ब्यान नहीं आया हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here