आरसीबी का एक और घटिया प्रदर्शन , नहीं चला कोई बल्लेबाज

0
1501
Another poor performance of RCB

सितारों से बाहरी टीम जिसमे विराट कोहली , एबी डिविलियर्स और गेल जैसे बल्लेबाज मौजूद है , वो टीम लगातार हार रही हैं | मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर बैंगलोर को मुह की खानी पडी | आरसीबी की ओर से एक बार फिर से शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर सका और विराट कोहली, शेन वॉटसन सहित मंदीप सिंह ट्रेविस हेड एक बार फिर सस्ते में पवेलियन रवाना हुए। हालांकि एबी डिविलियर्स ने टीम के लिए 43 रनों की पारी खेली लेकिन वह भी इस स्कोर को और बड़ा नहीं कर सके और आरसीबी की टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी, जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

Another poor performance of RCB

कुछ ऐसा रहा मैच

आरसीबी की तरफ से दिविलियास ने सर्वाधिक 43 रन बनाये और इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर सका | विराट कोहली सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे तो वही पिछले मैच के हीरो रहे पार्थिव पटेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए |  मुंबई की ओर से मैकलेगन सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट झटके और करन शर्मा और जसप्रीत बुमरा ने 1-1 विकेट लिए इसके अलावा  कुनाल पांड्या ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए

| वही बल्लेबाजी की बात की जाय तो मुंबई की ओर से रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका निभाते हुए नाबाद 56 रनों की पारी खेली और मुंबई ने बैंगलोरे को पांच विकेट से हरा दिया | पवन नेगी को मोस्ट स्टाइलिश प्लेयर का खिताब मिला | मुंबई ने ये मैच आखिरी ओवर में जीता |

सबसे बढ़िया टीम का सबसे ख़राब खेल

पिछले साल फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली बैंगलोर टीम इस बार सबसे पहले बाहर होने वाले टीम हैं | विराट कोहली , गेल जैसे बल्लेबाज नहीं चल सके जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा | जाहिर हैं की इस बार टीम की बैटिंग और बल्लेबाजी दोनों निराशाजनक रही और कोई भी बड़ा बल्लेबाज कामयाब नहीं हुआ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here