2017 में बॉलीवुड में बहुत सारी नई फिल्में आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।कुछ फिल्मों के ट्रेलर 2016 के आखिरी महीने दिसम्बर में लॉच हो चुकें है,तो वहीँ दूसरी ओर कुछ फिल्मों के ट्रेलर्स आना अभी बाकी हैं।बॉलीवुड के सबसे मशहुर और प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अगली फ़िल्म “हरामखोर” का ट्रेलर भी लांच हो चूका है।आज इस लेख में नवाज़ुद्दीन की अगली फ़िल्म हरामखोर के बारे में चर्चा करेंगे।तो चलिए शुरुआत करते हैं
नवाज़ुद्दीन की यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म हरामखोर की है।इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन एक प्रोफेसर का किरदार निभाएंगे।इससे पहले नवाज़ुद्दीन ने कभी भी किसी टीचर या प्रोफेसर का किरदार नहीं निभाया है।फिल्म में नवाज़ुद्दीन के अपोजिट श्वेता त्रिपाठी होंगी जोकि एक स्कूल की लड़की का किरदार निभाएंगी।इससे पहले श्वेता त्रिपाठी हसन,शॉर्ट्स,तृष्णा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं।
फिल्म काफी लंबे समय से विवादों में फसी हुई थी परंतु फिल्म के डायरेक्टर श्लोक शर्मा लगातार फिल्म से बन हटाने में लगे रहे और अंत में अब यह साबित हो चुका है कि यह फिल्म समाज प्रति कुछ ज़िमेदारियां रखती है।श्लोक शर्मा की यह फिल्म बहुत जल्द बड़े पर्दों पर देखने को मिलेगी।फिल्म 13 जनुअरी 2017 को रिलीज़ होगी और फिल्म के निर्माताओं को दर्शकों से प्रशंसा की भी उम्मीद है।
ट्रेलर देखने के बाद हरामखोर फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग लग रही और शायद ऐसी कहानी पहले कभी बॉलीवुड में बनी थी।इस फिल्म में एक टीचर,एक स्टूडेंट और एक छोटे लड़के सभी को एक ही लड़की के साथ प्यार हो जाता है।ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म भी कॉमेडी भी होगी और साथ ही में दूसरी ओर एक स्टोरी भी चलती रहेगी।साथ आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर श्लोक शर्मा की बॉलीवुड में यह पहली फिल्म है।यह फिल्म कितने दिलों को पसंद आएगी,अब इस प्रश्न का उत्तर निश्चय ही आपको समय के साथ मिल जाएगा।