बादशाहों की रिलीज डेट का खुलासा

0
2330
badshah release date revealed

अजय देवगन बॉलीवुड के एक ऐसे हीरो हैं जो लगभग हर एक व्यक्ति के दिल में अपनी जगह बनाये हुए हैं | कभी गोलमाल जैसी कॉमेडी तो कभी आरक्षण जैसी सामाजिक मूवी और हाल ही में उनकी शिवाय जैसी एक्शन मूवी ने तो धूम मचा दिया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए |

इतने सारे हिट्स देने के बाद अब अजय देवन की आगामी फिल्म का नाम हैं ‘बादशाहों’ जिसके रिलीस डेट का खुलासा अजय देवगन ने कर दिया हैं |

badshah release date revealed

अजय ने बताया की यह फिल्म अगले साल एक सितम्बर को रिलीज होगी जिसमे अजय के अलावा इलियाना डी क्रूज़ , इमरान हाशमी , और ईशा गुप्ता हैं |

अजय ने अपने इस फिल्म के बारे में यू लिखा की ‘ हर संत का अतीत होता हैं और हर पापी का एक भविष्य ’ |

इस फिल्म में काम कर रही इलियाना ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की

‘’मैंने अभी अभी ये फिल्म स्टार्ट की हैं लेकिन इस फिल्म ने बहुत जल्दी मेरे दिल जो की में जगह बना ली ’’

आपको बता दे की यह फिल्म एक आपातकाल के समय की कहानी हैं  जिसका निर्देशन लुथरिया और भूषन कुमार कर रहे हैं और फिल्म अगले साल 1 सितम्बर 2017 को परदे पे आएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here