बाहुबली 2 ने रचा इतिहास , पहले दिन की कमाई जानकार आपके होश उड़ जाएंगे !

0
1697
Bahubali 2 created history

बहुत ही लम्बे इंतजार के बाद आख़िरकार कल बाहुबली 2 बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई और रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म पूरे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जिस चीज़ की चर्चा हो रही है वह सिर्फ और सिर्फ बाहुबली 2 ही है। लोग बाहुबली 2 देखकर इस प्रकार हैरान हैं मानो कोई चमत्कार हो गया हो।

Bahubali 2 created history

आज का हमारा यह लेख भी बाहुबली 2 पर ही आधारित है। साथ ही में हम आपको बता दें कि इस लेख में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? इस बात की बिल्कुल भी चर्चा नहीं होने वाली। इस बारे में आप आराम से किसी सिनेमा घर में जाकर जान सकते हैं। आज इस लेख में हम बाहुबली 2 द्वारा बनाए गए एक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड की चर्चा करने वाले हैं। अपने पहले ही दिन बाहुबली 2 ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज तक पहले कभी भी बॉलीवुड में नहीं हुआ था। तो चलिए बाहुबली द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं।

Bahubali 2 created history

वैसे तो हर निर्माता यही चाहता है कि भगवान करे उसकी फिल्म करीब एक-दो हफ्ते में 100 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर ले परन्तु बाहुबली 2 ने यह कारनामा केवल एक दिन में कर दिखाया है। जी हाँ पहले ही दिन बाहुबली ने 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नस कर लिया है। ख़बर के अनुसार पहले दिन बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धूम मचाती रही और करीब 105 करोड़ का बिज़नस किया। बहुत ही फ़िल्में तो कई महीनों में भी इस आंकड़े के आस-पास भी नहीं आ पाती परन्तु बाहुबली 2 ने ऐसा सिर्फ एक दिन में कर दिखाया। वाकिये इस फिल्म के निर्माताओं,कलाकारों आदि की कितनी भी तारीफ की जाए कम पड़ेगी! फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं उससे कई गुना ज़्यादा फिल्म दर्शकों को पसंद आई है और अंत में हम यही कहेंगे कि यदि अभी तक आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो मौका मिलते ही एक चक्कर सिनेमा घर का भी लगा लें !

Bahubali 2 created history

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here