टिकट ना मिलने से बौखलाए बहुबाली ने दी सपा के कई राज खोलने की धमकी

0
1039
bahubali threaten of opening the many secrets of the SP

जैसे ही सपा के सारे अधिकार अखिलेश यादव के पास आये तो उन्होंने अपना सख्त रवैया दिखाते हुए पार्टी के कई दागी नेताओ और बाहुबलियों को टिकट नहीं दिया जिससे चलते बाहुबलियों ने उन्हें धमकी दी हैं की वो सपा के कई बड़े नेताओं के राज खोल देगे | टिकट कटने से नाराज भदोही के सपा विधायक विजय मिश्रा ने बागी तेवर अख्तियार कर लिया है। जाहिर हैं की अखिलेश ने अतीक अहमद , और विजय मिश्रा समेत कई बाहुबलियों को टिकट नहीं दिया और उसकी जगह दूसरी पार्टी से आये लोगो को अखिलेश ने टिकट दिया जिसके चलते एक बगावत का माहौल बनता हुआ नजर आ रहा हैं |

bahubali threaten of opening the many secrets of the SP

अखिलेश और रामगोपाल से बताया जान का खतरा –
अपने हजारों समर्थको और सपा के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ विधायक ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी धोखेबाज पार्टी है। मैंने अगर अपना मुंह खोला तो रामगोपाल और अखिलेश किसी को मोह दिखाने के लायक नही रहेंगे। सारे काम पैसों के बन्दर बांट पर हुए, लैपटॉप साड़ी बाटने में करोड़ों रुपये घूस के तौर पर लिए गए हैं और विधायक ने कहा है कि मुझे अखिलेश और रामगोपाल से जान का खतरा है। ये लोग मुझे कभी भी मार सकते हैं।

विधायक के समर्थको ने भी इस्तीफ़ा देने की बात कही –

बाहूबली विजय मिश्रा का टिकट काटे जाने पर भदोही जिले में जिला महासचिव रंजीत राम यादव, कल्लू राम यादव, ज्ञानपुर विधानसभा अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर काजल यादव, मिर्जापुर-सोनभद्र एमएलसी रामलली मिश्रा, ज्ञानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा लाल मौर्या, गोपीगंज नगर महापालिका अध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्त, सीमा मिश्रा पूर्व प्रत्याशी लोक सभा भदोही, अभिषेक द्विवेदी प्रदेश सचिव युवजन सभा, ममता सोनकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, नेता स्वर्णकार ब्लाक प्रमुख शीतला बिन्द, विधानसभा उपाध्यक्ष ज्ञानपुर सपा के बड़े जिला पंचायत सदस्य प्रधान और सैकड़ों नेताओं ने अपना इस्तीफा देन की बात कही।

गौरतलब हैं की भदोही से विधायक बाहुबली विजय मिश्रा एक जिताऊ उम्मीदवार थे और भदोही में उनके पास अपार जन समर्थन था जिसके चलते उन्होंने अपने की विजयी होते देखा था लेकिन टिकट ना मिलने के कारण वो बौखला गए हैं और ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here