सोफ़िया ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे

0
1390

जब सोफिया ने अपने हुस्न के जलवे सबके सामने बिखेरे सबके होश उड़ गए .हॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो में “ गोल्डन ग्लोब” अवॉर्ड का 74 वां भाग का आयोजन कैलिफोर्निया में किया गया. इस मौके पर कई हॉलीवुड सितारे ने अपनी खूबसूरती के साथ प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए थे. 74 वे में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के रेड कार्पेट में हॉलीवुड सुंदरियां ने खूब जलवे बिखेरे. जब अदाकारा सोफिया जैसी अदाकारा इस समारोह में पहुंची तो उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. सोफिया गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में शामिल हुई थी. सोफिया ने अपने ट्विटर और प्रियंका के साथ एक वीडियो भी शेयर की है .

इसके साथ गोल्डन क्लब अवार्ड समारोह का आयोजन अमेरिका के राज कैलिफ़ोर्निया के होटल बावली रिटर्न में किया गया. इस 74वे अवॉर्ड्स की मेजबानी जिम्मी फैलन निकी ने की थी .इसके साथ इस अवार्ड में सबसे बड़ा अवार्ड फिल्म ला ला लैंड को मिले हैं. इस फिल्म ने अलग अलग कैटेगरी में सात अवार्ड अपने नाम किए हैं.

beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor beautiful Sofia scattered vigor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here