जानिये रोमांस से भरपूर बेफिक्रे की कमाई

0
1242
Befikre total collection

रणवीर-वाणी की बेफिक्रे की कमाई

आदित्य चोपड़ा एक सफल निर्देशक माने जा सकते हैं क्योकि उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगे . रब ने बना दी जोड़ी ,और मोहब्बतें जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया हैं और अब लगभग आठ साल बाद वो निर्देशन में वापिस आ रहे हैं !

Befikre total collection

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे ने अपने शुरुआती दिन यानी की शुक्रवार को अच्छी कमाई की हैं ! बताया जा रहा हैं की फिल्म की कमाई लगभग 12 करोड़ रही और इसकी ओपनिंग लगभग 45 प्रतिशत हैं !

सूत्रों के मुताबिक़ फिल्म को देशभर के 2100 और विदेश के 800 सिनेमाघरों में उतारा गया हैं और हर जगह से अच्छे संकेत ही मिल रहे हैं !

आपको बता दे की फिल्म एक फुल मसाला हैं जिसमे की रणवीर और वाणी के बहुत सारे हॉट सीन हैं जिसके वावजूद भी सेंसर ने इसे बिना कट के पास किया हैं !

बताया जा रहा हैं की फिल्म की लगत लगभग 70 करोड़ रुपये थी और यह फिल्म पैरिस में शूट हुई हैं ! फिल्म को सेटेलाइट और राइट्स के भी अच्छे पैसे मिले हैं !

रणवीर कपूर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं जिसके कारण उनकी कई सारे फ़िल्में सफल रही हैं ! वह अपने शानदार अदाकारी और डांस के कारण हर किसी के दिल में राज करते हैं ! वही वाणी कपूर ने भी इस फिल्म में धमाल मचाया हैं !

अब देखते हैं की और कितना आगे जाती हैं ये फिल्म !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here