अदरक के फायदे

0
1185
benefits of ginger

अदरक एक ऐसी चीज हैं जो की आसानी से मिल जाती हैं और इसके एक नहीं अनेक फायदे हैं | सर्दियों में इसके तो ढेर सारे फायदे होते हैं | सर्दी , खांसी , जुखाम , बुखार , जैसी कई बीमारी में इसका उपयोग होता हैं और ये एक ऐसी चीज हैं जिसका उपयोग हर चीज के साथ मिलकर किया जा सकता हैं |

benefits of ginger

सूखे हुए अदरक को सोंठ कहते हैं।  इसका उपयोग चाय में भी किया जाता है | इसके बहुत सारे गुण है | जो आज हम उनके बारे में जानेंगे | इनके निम्न उपयोग हैं | 

  • हिचकी में

सभी प्रकार की हिचकियों में अदरक की साफ की हुई छोटी डली चूसनी चाहिए  इससे हिचकी में आराम मिलेगा |

  • पेट दर्द –

अदरक को पीसकर एक चम्मच की मात्रा में पानी से पीने से पेट दर्द में राहत मिलती है |

  • मुह की दुर्गन्ध –

एक चम्मच अदरक का रस एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुख की दुर्गन्ध दूर हो जाती है। 

  • गला –

गला खराब होने पर इसका उपयोग करने से गला सही हो जाता है |

  • सर्दी –

इसका सेवन सर्दी के लिए रामबाण साबित होता है |

  • दस्त –

इसका काढ़ा बनाकर पीने से दस्त की समस्या दूर हो जाती है |

  • बवासीर –

इसके सेवन से बवासीर में होने वाला दर्द कम होता है |

  • पीलिया –

इसका सेवन पीलिया को ठीक करता है |

  • कोढ़ में –

इसका गोमूत्र के साथ लेप बना के लगाने से कुष्ठ रोग दूर होता है |

  • हैजा –

इसको गुनगुने पानी के साथ देने से हैजा की बिमारी में लाभ पहुचाता है |

  • मासिक धर्म –

मासिक धर्म के कास्ट में इसे पानी के साथ उबालकर पीने से दर्द कम होता है |

  • बहरापन –

इसका रस को कुनकुना करके कान में दो तीन बूँद कान में डालने से बहरापन ख़तम होता है |

  • दमा –

अदरक के रस को पानी के साथ मिलाकर पीने से दम रोग ख़तम हो जाता है | 

  • कफ वाली खांसी –

इसका तल्फा बनाकर पीने से कफ वाली खांसी से राहत मिलती है |

  • गला बैठना –

इसका तलफा पीने से गला  का बैठापन सही हो जाता है |

हमने आपको इसके कई चमत्कारिक लाभ के बारे में बताया है | जिसका उपयोग कर आप कई बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here