बीटेन कॉफ़ी बनाने की विधि

0
1393
Betaine coffee recipes

गर्मी या सर्दी किसी का भी मौसम हो हमें चाय या कॉफ़ी की लत हमेशा रहती है | आजकल के समय में लोग चाय से ज्यादा कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं और घर हो या ऑफिस आमतौर पे इसीको सर्व किया जाता हैं | तो  इसीसलिए  आज यहाँ आपको beeten कॉफ़ी बनाना बताते है |

Betaine coffee recipes

आपको निम्न सामग्री लेनी होगी |

सामग्री –

  • एक कप दूध
  • चार छोटे चम्मच चीनी
  • दो छोटे चम्मच कॉफ़ी

बनाने की विधी  –

सबसे पहले एक बाउल में पीसी हुई चीनी और कॉफ़ी डाले |

अब दूध को गरम कर ले और उसमे से दो चम्मच लेकर उस कटोरे में डाले जिसमे आपने कॉफ़ी ली हुई है और अच्छे से चलाये लगभग दस मिनट और उसका रंग बदलने लग जाएगा |

अब दूध को वापिस से हल्का सा गर्म करे|

अब एक कप ले और उसमे एक चम्मच कॉफ़ी पेस्ट जो आपने बनाया है वो डाल दे |

अब इसमें दूध डाल दे और इसे चलाये |

जो पेस्ट बनाया है उसे आप पहले से बनाकर अपने फ्रिज में रख सकते है और गेस्ट के आने पर कॉफ़ी बना सकते है |

अब आपकी कॉफ़ी बन के तैयार हो चुकी है और आप इसका स्वाद ले सकते हैं और दूसरो को भी इसका आनंद दे |

ऐसी ही नयी नयी रेसेपीस देखने के लिए हमारी साईट में आते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here