भंसाली और ऐश्वर्या फिर एक साथ

0
1067
Bhansali and Aishwarya together again

ऐश्वर्या और संजय लीला भंसाली एक साथ बहुत सारी सुपरहिट मूवीज दी हैं जैसे की देवदास , हम दिल दे चुके सनम और गुजारिश |

अब एक बार फिर संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती में ऐश्वर्या से एक डांस अपनी फिल्म में करवाना चाहते हैं | उन्होंने ऐश्वर्या से बात करली हैं और अभी तक ऐश का कोई जवाब नहीं आया हैं लेकिन संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या रॉय के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं जिसके चलते ऐश्वर्या उनको मना नहीं करेगी |

Bhansali and Aishwarya together again

आपको बता दे की पद्मावती एक बहुत बड़ी फिल्म मानी जा रही हैं जिसमे रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण , और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं |

दीपिका पद्मावती के रोल में हैं और शहीद कपूर उनके पति बने हैं जिनका नाम रावल रतन सिंह हैं और रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं जिसका दिल पद्मावती में आ जाता हैं |

फिल्म की शूटिंग लगभग चल रही हैं और अचानक से भंसाली को ध्यान आया की क्यूं ना एक आइटम नंबर ऐश्वर्या से कराया जाय |

तो अब सम्भावना हैं की दीपिका जैसी खूबसूरत हिरोइन होने के बाद इसमें ऐश्वर्या के डांस के तड़का लग सकता हैं तो मूवी तो ब्लॉकबस्टर होगी ही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here