बिग बॉस की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने ठुकराया ‘द कपिल शर्मा शो पर काम करने का ऑफर !’ जानिए क्यों ?

0
1680
Bigg Boss Contestant Priyanka Jagga has turned down the offer

कुछ महीने पहले खत्म हुए भारत के सबसे मशहूर और बड़े रियलिटी शो में आम आदमी के तौर पर नज़र आईं प्रियंका जग्गा ने अपने बर्ताव से पूरी टीवी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था। बिग बॉस के पूरे सीज़न के दौरान वह चर्चा का विषय बनी हुई थीं। कठोर रविये वाली प्रियंका जग्गा ने मशहूर अभिनेता और शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी बुरा बर्ताव किया था जिसकी वजह से बिना किसी एलिमिनेशन उन्हें घर से बेघर कर दिया गया था। उस वक्त भी वह पूरे सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में थीं और आज कुछ महीने बाद प्रियंका जग्गा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। जी हाँ और इस बार वह भारत के सबसे मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। खबर के अनुसार बिग बॉस की सदस्य रह चुकीं प्रियंका जग्गा को द कपिल शर्मा शो पर काम करने का ऑफर मिला था परन्तु उन्होंने इस सुनहरे अवसर को ठुकरा दिया। इतने बड़े मंच पर काम करने से उन्होंने मना कर दिया। आखिर क्या थी वह वजह जिसकी वजह से प्रियंका जग्गा ने द कपिल शर्मा शो पर काम करने से मना कर दिया ? जानने के लिए अंत तक पढ़ते रहें यह लेख।

Bigg Boss Contestant Priyanka Jagga has turned down the offer

खबर के अनुसार प्रियंका जग्गा ने कपिल शर्मा शो पर काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि अभी तक उनका कलर्स चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है और इसी वजह से वह सोनी चैनल पर नज़र नहीं आ सकतीं। वाकिये यह बहुत ही बड़ा मौका था जो प्रियंका जग्गा के हाथ में आते-आते अंत में फिसल गया।
वैसे जब से प्रियंका जग्गा  के द कपिल शर्मा शो पर आने की ख़बरें आ रही थीं तब से दर्शक बहुत ही ज़्यादा गुस्से में थे क्योंकि बिग बॉस में उन्होंने जो किया था शायद उसके बाद उन्हें फिर कोई नहीं देखना चाहता !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here