918 अरब की सम्पति के मालिक को मिली मौत की सज़ा,कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान।

0
1389
billioner get death sentence

आज हम इस लेख में आपके सामने एक ऐसी ख़बर प्रस्तुत करेंगे जिसको पढ़कर आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे।आज हम आपको ईरान के एक अरबपति बिजनेसमैन के बारे में बताने जाने रहे हैं जिसको इराकी सरकार ने मौत की सज़ा सुना दी है और मौत की सज़ा का कारण जानकर आप पूरी तरह से चोंक जाएंगे।तो चलिए शुरू करते हैं-

billioner get death sentence

आपको बता दें कि जिस बिजनेसमैन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम बबाक मुर्तज़ा जनजानी है।शायद आप इस नाम को पहले से ही जानते होंगे क्योंकि बबाक मुर्तज़ा जनजानी दुनिया के सबसे अमीर और मशहुर बिजनेसमैनस में से एक हैं और बबाक मुर्तज़ा को ही इराकी सरकार ने मौत की सज़ा सुना दी है।अब आप भी यह जानने के लिए उत्साहित होंगे कि आखिर बबाक मुर्तज़ा ने आखिर ऐसा क्या जुर्म कर दिया जो इराकी सरकार ने उन्हें मौत की सज़ा सुना दी।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर बबाक मुर्तज़ा को इराकी सरकार ने मौत की सज़ा क्यों दी?ईरान के बिजनेसमैन बबाक मुर्तज़ा जनजानी को सिर्फ करप्शन और लांड्रिंग के आरोप में मौत की सज़ा सुना दी गई है।यह सुनकर आप भी चोंक गए होंगे कि आखिर करप्शन के आरोप में किसी को मौत की सज़ा कैसे हो सकती है?परन्तु हम आपको बता दें कि ईरान सहित कई देशों में करप्शन लेने पर मौत की सज़ा सुना दी जाती है।

हमारे लिए तो इस सब पर विश्वास करना और भी मुश्किल है क्योंकि भारत में करप्शन लेने पर मौत की सज़ा तो बहुत दूर की बात है,कुछ दिन के लिए जेल की सज़ा भी नहीं होती है।

आपको बता दें कि 918 अरब की सम्पति के मालिक बबाक मुर्तज़ा जनजानी को 2013 में करप्शन के आरोप में पकड़ा गया था और तभी से  उनपर क़ानूनी केस चल रहा है।अभी हाल ही में इराक की लओर अदालत ने उन्हें करप्शन लेने के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here