यूपी चुनावों में अपनी सत्ता ज़माने के लिए हर एक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही हैं और सबसे ज्यादा जोर केंद्र में काबिज बीजेपी लगा रही हैं और बीजेपी के सभी केन्द्रीय मंत्री यूपी जीतने में लगे हुए हैं , लेकिन बीजेपी सांसद और यूपी में बीजेपी का ब्रांड एम्बेसडर माने जाने योगी आदित्यनाथ के तेवर ठीक नहीं लग रहे हैं जिसके वजह से बीजेपी मुश्किलों में फंस सकती हैं | बताया जा रहा हैं की भाजपा के फायर ब्रांड नेता, गोरखपुर के सांसद और पूर्वांचल के हिन्दू मतदाताओं के बीच अपनी गहरी पकड़ रखने वाले योगी आदित्यनाथ पार्टी के क्रियाकलापों से ‘नाखुश’ हैं। यह दावा योगी आदित्यनाथ की हिन्दू युवा बाहिनी कर रही हैं जो की उन्ही की एक संस्था हैं | जाहिर हैं की पूर्वांचल एक हिन्दुवाद का गढ़ कहा जाने वाला इलाका हैं जहाँ पे आदित्यनाथ की अच्छी पकड़ हैं और ऐसी स्थिति में वहां के हिन्दू आदित्यनाथ के कारण बीजेपी से किनारा काट सकते हैं |
ये हैं वजह –
बताया जा रहा हैं की यूपी में आदित्यनाथ के समर्थक इस बात से नाराज हैं की पार्टी आदित्यनाथ को महत्व नहीं दे रही हैं और उनकी कोई बात नहीं सुन रही हैं | बताया जा रहा हैं की योगी आदित्यनाथ की हिन्दू युवा बाहिनी इस बात से भी खासा नाराज हैं की आदित्यनाथ को यूपी का सीएम उम्मीदवार नहीं बनाया गया |
आदित्यनाथ के तेवर भी हो रहे हैं बागी –
योगी के कुछ नजदीकी लोग कह रहे हैं कि पूर्वी यूपी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ के तेवर धीरे-धीरे बागी हो रहे हैं। पार्टी हाईकमान के खिलाफ योगी आदित्यनाथ कभी भी अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ की संरक्षण वाली हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा), जिसकी स्थापना योगी आदित्यनाथ ने 2002 में की थी, ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 64 सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कुशीनगर और महाराजगंज जिले के छह उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। यह भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है।
गौरतलब हैं की अगर ऐसा होता हैं तो बीजेपी भरी मुश्किल में फंस सकती हैं और यूपी में बीजेपी का आना भी मुश्किल हो सकता हैं क्योकि हिंदुत्व के नाम पे योगी के पास एक बहुत बड़ा वोट बैंक हैं जो की उनके इस तेवर से बीजेपी से मुंह मोड़ सकता हैं |