यूपी चुनाव : बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र. ये हैं मुख्य बातें

0
1060
bjp released manifesto

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपना घोषणापत्र आज लांच कर दिया. यूपी में भाजपा का घोषणापत्र  पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में  लांच किया. .बीजेपी का मैनिफेस्टो लोक संकल्प पत्र नाम से जारी हुआ है. घोषणा पत्र कार्यक्रम के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पीयूष गोयल, स्वामी प्रसाद मौर्या,  योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र यादव, बृजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा   व‌िकास में प्रदेश बहुत पीछे चला गया और  यूपी को सुशासन की बेहद जरूरत है.

bjp released manifesto

इस मौके पर अमित शाह ने भी कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पिछले ढाई साल में ढाई लाख रुपये दे चूकी हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं का अभाव हैं.

ये हैं बीजेपी के  मैनिफेस्टो लोक संकल्प पत्र की मुख्य बातें.

  • 45 दिनों में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा.
  • पुलिस डिपार्टमेंट में 1.5 लाख खाली पद भरे जाने का वादा.
  • महिला सुरक्षा के लिए 101 स्पेशल टास्क फाॅर्स गठन करने का वादा.
  • साथ ही महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने के लिए एंटी रोमियो दल बनाने की योजना.
  • हर युवा को रोज़गार दिलाने का वादा. साथ ही ग्रेड 3 व ग्रेड 4 के इंटरव्यू भी खतम भी किये जायेंगे.
  • किसानो को 6000 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता देने वादा.
  • 15 मिनट में पुलिस सहायता दिलाने का वादा.
  • किसानों के क़र्ज़ माफ़ करने की योजना.
  • प्रदेश में सफ़ेद क्रांति लाने के लिए बड़े स्तर पर डेरी उद्योग लगाने की योजना.
  • प्रदेश से परिवारवाद की राजनीती हटाने की योजना.
  • कानपूर. इलाहाबाद, गोरखपुर में मेट्रो रेल चलाने की योजना.
  • गरीब घर में बेटी के जन्म पर 5000 रुपए की मदद दी जाएगी. विधवा पेंशन के लिए उम्र की सीमा खत्म करने का वादा.
  • AIIMS स्तर के 6 हॉस्पिटल बनाने का वादा.
  • हर घर बिजली पहुचने का वादा. 100 यूनिट तक 3 रुपये यूनिट देने का वादा.
  • बिना किसी धर्म व जाति के भेदभाव लैपटॉप बाटने का वादा. लैपटॉप के साथ 1 GB डाटा भी मुफ्त दिया जायेगा.

साथ ही  घोषणापत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर व विकास का काम साथ साथ हो सकता हैं. तीन तलाक के विषय में बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के मत पर विचार करने के बाद इस विषय पर कुछ निर्णय लिया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here