यूपी में पहले चरण के चुनाव के बाद केंद्र में काबिज बीजेपी ने बीजेपी ने सातवे और आठवें चरण के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं | इस लिस्ट में चार और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है जिन्हें पार्टी ने इस बार के चुनाव में टिकट देने के फैसला लिया है। इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा छठे और सातवे चरण के मतदान को देखते हुए की गई है। सभी चारों उम्मीदवारों को आजमगढ़ की चार सीटों पर उतारा गया है।
जिन चार उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया हैं उनके नाम देवेंद्र सिंह, संजय यादव, अवधेश सिंह और संजय गौड़ है। देवेंद्र सिंह को जहां सगड़ी से चुनावी मैदान में उतारा है तो संजय यादव को पार्टी ने सिकंदरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। दोनों ही उम्मीदवारों को छठे चरण के मद्देनजर टिकट दिया गया है। वहीं पिंडरा सीट से अवधेश सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है, जबकि संजय गौड़ को पार्टी ने ओबरा सीट से टिकट दिया है, दोनों ही उम्मीदवार सातवें चरण के मतदान के लिए भाजपा के टिकट से अपनी किस्मत आजमाएंगे।
चारों उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने जारी किया है। चारों नामों पर भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव समिति ने अपनी मुहर लगाई है जोकि इस बार के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को समाप्त हो चुका है। प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होना है, छठे चरण का मतदान 4 मार्च व सातवें चरण का मतदान 8 मार्च को होना है। वहीं सभी पांचों राज्यों के मतदान का फैसला 11 मार्च को आएगा।
जाहिर हैं की यूपी में बीजेपी के टिकट को लेकर इस बार काफी मारा मारी हुई हैं क्योकि बीजेपी ने कई सारे दुसरे दल से आये नेताओं को टिकट दे दिया है जिससे पार्टी के अन्दर काफी नाराजगी चल रही हैं और जमीने कार्यकर्ताओ में काफी रोष हैं |