हिंदू धर्म के पवित्र त्योहारों में से होली सबसे प्रमुख त्यौहार है जिसे शास्त्रों और ज्योतिष में भी विशेष महत्व और विधि से मनाया जाता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन विशेष सिद्धि दाई मानी जाती है यह भी कहा जाता है कि होलिका दहन की रात्रि के दौरान किए गए समस्त धार्मिक अनुष्ठान सिद्ध होते हैं और इनका परिणाम भी सब को अवश्य मिलता है साथ ही यह मान्यता भी है कि होलिका दहन के समय होली की पवित्र अग्नि में सभी तरह की परेशानियां व्याधि रोग भय गरीबी आदि को नाश करने की क्षमता होती है कुछ इसी प्रकार आज हम आपको होलिका दहन के समय किए जाने वाले कुछ ऐसे विशेष उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर और अपनाकर आप जीवन में आने वाली और घट रही समस्त परेशानियों एवं चिंताओं से मुक्ति पा लेंगे और एक सुखमय जीवन की तरफ अग्रसर हो जाएंगे.
गुप्त रखना होगा उपाय
इस उपाय को अपनाने से पहले आपको इस बात का अवश्य जान लेनी चाहिए कि आपको इस उपाय की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखना होगा . इस उपाय को बिना किसी व्यक्ति को बताएं करना होगा तब जाकर ही आप को इस उपाय का उचित लाभ मिल पाएगा.
यह करें उपाय
इस उपाय को करने से पूर्व होलिका दहन से पहले स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनकर एक श्रीफल अर्थार्थ बेल को लेकर उसे अपने और परिवार के सदस्यों के सिर के ऊपर से सात बार घड़ी की सुई की दिशा में फेरे दे देवें इसके पश्चात अपने इष्ट देवता का ध्यान करें और अपने इष्ट देवता को यह समस्या आंतरिक रूप से बताकर उसके फल को चुपचाप होलिका की अग्नि में डाल दें इसके पश्चात होलिका की सात बार परिक्रमा करते हुए प्रार्थना करते जाएं और पूरे मन से अपने इष्ट देवता को याद करते रहे इस पूरी प्रक्रिया के पश्चात तुरंत अपने घर आ जाए और अपने इष्ट देवता को प्रणाम करें फिर घर में मौजूद सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें सबसे अंत में भगवान को किसी मीठे फल या मिठाई का भोग लगाकर आसन ग्रहण करें’
क्या क्या सावधानियां बरतें
अगर इस प्रक्रिया को आप अपना लेते हैं तो आप आने वाले जीवन में सदैव सुखी रहेंगे और आपको कोई समस्या नहीं आएगी लेकिन इस प्रक्रिया को दौड़ते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो हम आज आपको बता देते हैं इस उपाय को करते समय यह बात आप को ध्यान रखनी है कि उस दिन आप को मांस का सेवन नहीं करना है और साथ ही शराब या किसी भी प्रकार का नशा भी नहीं करना है जबकि लोग होली के दिन ही जश्न मनाने की इच्छा के साथ नशा आदि का सेवन कर लेते हैं लेकिन अगर आप यह उपाय कर रहे हैं तो इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें और इन सब चीजों से बचना भी आवश्यक है.