होलिका में जला दे यह चीजें ,उसके साथ ही बस में हो जाएगी आपकी सारी परेशानियां

0
1628
burn these things in holika

हिंदू धर्म के पवित्र त्योहारों में से होली सबसे प्रमुख त्यौहार है जिसे शास्त्रों और ज्योतिष में भी विशेष महत्व और विधि से मनाया जाता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन विशेष सिद्धि दाई मानी जाती है यह भी कहा जाता है कि होलिका दहन की रात्रि के दौरान किए गए समस्त धार्मिक अनुष्ठान सिद्ध होते हैं और इनका परिणाम भी सब को अवश्य मिलता है साथ ही यह मान्यता भी है कि होलिका दहन के समय होली की पवित्र अग्नि में सभी तरह की परेशानियां व्याधि रोग भय गरीबी आदि को नाश करने की क्षमता होती है कुछ इसी प्रकार आज हम आपको होलिका दहन के समय किए जाने वाले कुछ ऐसे विशेष उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर और अपनाकर आप जीवन में आने वाली और घट रही समस्त परेशानियों एवं चिंताओं से मुक्ति पा लेंगे और एक सुखमय जीवन की तरफ अग्रसर हो जाएंगे.

गुप्त रखना होगा उपाय

होली के टोटके | होलिका में जला दें ये चीज भस्म हो जाएंगी आपकी सारी परेशानियां
इस उपाय को अपनाने से पहले आपको इस बात का अवश्य जान लेनी चाहिए कि आपको इस उपाय की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखना होगा . इस उपाय को बिना किसी व्यक्ति को बताएं करना होगा तब जाकर ही आप को इस उपाय का उचित लाभ मिल पाएगा.

यह करें उपाय

होली के टोटके | होलिका में जला दें ये चीज भस्म हो जाएंगी आपकी सारी परेशानियां

इस उपाय को करने से पूर्व होलिका दहन से पहले स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनकर एक श्रीफल अर्थार्थ बेल को लेकर उसे अपने और परिवार के सदस्यों के सिर के ऊपर से सात बार घड़ी की सुई की दिशा में फेरे दे देवें इसके पश्चात अपने इष्ट देवता का ध्यान करें और अपने इष्ट देवता को यह समस्या आंतरिक रूप से बताकर उसके फल को चुपचाप होलिका की अग्नि में डाल दें इसके पश्चात होलिका की सात बार परिक्रमा करते हुए प्रार्थना करते जाएं और पूरे मन से अपने इष्ट देवता को याद करते रहे इस पूरी प्रक्रिया के पश्चात तुरंत अपने घर आ जाए और अपने इष्ट देवता को प्रणाम करें फिर घर में मौजूद सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें सबसे अंत में भगवान को किसी मीठे फल या मिठाई का भोग लगाकर आसन ग्रहण करें’

क्या क्या सावधानियां बरतें

होली के टोटके | होलिका में जला दें ये चीज भस्म हो जाएंगी आपकी सारी परेशानियां

अगर इस प्रक्रिया को आप अपना लेते हैं तो आप आने वाले जीवन में सदैव सुखी रहेंगे और आपको कोई समस्या नहीं आएगी लेकिन इस प्रक्रिया को दौड़ते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो हम आज आपको बता देते हैं इस उपाय को करते समय यह बात आप को ध्यान रखनी है कि उस दिन आप को मांस का सेवन नहीं करना है और साथ ही शराब या किसी भी प्रकार का नशा भी नहीं करना है जबकि लोग होली के दिन ही जश्न मनाने की इच्छा के साथ नशा आदि का सेवन कर लेते हैं लेकिन अगर आप यह उपाय कर रहे हैं तो इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें और इन सब चीजों से बचना भी आवश्यक है.

उपाय का लाभ

होली के टोटके | होलिका में जला दें ये चीज भस्म हो जाएंगी आपकी सारी परेशानियां

प्राचीन ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो कोई व्यक्ति इस उपाय को पूरी श्रद्धा और निष्पक्ष भाव से करता है उसके जीवन की सारी समस्याएं होली की अग्नि में भस्म हो जाती है और उसका जीवन सरल सुगम और समृद्धशाली हो जाता है.
दरअसल पौराणिक मान्यताओं के अनुसार होलिका के दिन प्रज्ज्वलित अग्नि में ईश्वरीय शक्ति पाई जाती है जिसके पीछे एक पौराणिक कथा भी प्रचलित है इसके अनुसार प्राचीन काल में हिरण्यकश्यप नाम का एक नास्तिक राजा था जैन का एक पुत्र प्रहलाद था जो पिता के मना करने के बावजूद भी ईश्वर में आस्था रखते थे ऐसे में हिरण कश्यप ने अपनी आज्ञा की अवहेलना होते हुए देख पुत्र प्रहलाद को मृत्युदंड दे दिया और अपनी बहन होलिका के साथ प्रहलाद को उनकी गोद में रखकर जलती हुई लकड़ी के बेड जाने के लिए आदेश दिया दरअसल होलिका को देवी देवताओं का वरदान मिला हुआ था कि यदि भी अग्नि में बैठी है तो अग्नि का उन पर कोई भी प्रभाव नहीं होगा लेकिन जब होलिका प्रहलाद को मारने के उद्देश्य से अग्नि में बैठती है तो होली का खुद ही अग्नि में जल जाती है और भगवान की कृपा से प्रहलाद सुरक्षित बच जाता है उस दिन के पश्चात से प्रतिवर्ष होलिका दहन के माध्यम से बुराई और असत्य का नाश करने उस दिन के पश्चात से प्रतिवर्ष होलिका दहन के माध्यम से बुराई और असत्य का नाश करने की पूरी प्रक्रिया चलती आ रही है और इसके साथ ही अगले दिन एक दूसरे को रंग लगाने की और गले मिलने की प्रक्रिया प्रसन्नता के साथ व्यक्त की जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here