आपने आज तक ज़्यादातर यही सुना होगा कि पिता ने अपनी बेटी की शादी पर बहुत सारे पैसे,एक घाड़ी,बंगलो,फर्म हाउस आदि बहुमूल्य चीज़ें तोहफ़े में दी।परन्तु आज हम आपको एक ऐसे धानी पिता से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी बेटी के शादी के अवसर पर गरीब लोगों में 1 नहीं,2 नहीं,बल्कि पूरे 90 घरों का दान किया।जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा और यदि आपको ऐसा लग रहा है कि हमसे लिखने में कुछ गड़बड़ हो गयी है तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं।जी हाँ औरंगाबाद के एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी पर गरीबों में पूरे 90 घरों का दान किया।तो चलिए आपको औरंगाबाद के उस व्यापारी से मिलवाते हैं।
यह तस्वीर जो इस समय आपके स्क्रीन पर है इनका नाम मनोज है यह उसी धानी बिजनेसमैन की है जिसने अपनी बेटी की शादी पर गरीबों में 90 घरों का दान किया।तस्वीर में उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी बेटी है।
हैरानी की बात ये है कि इस समय नोटेबंदी के बाद हर कोई पैसों की तंगी से गुज़र रहा परन्तु यह महाराज जी भर के खर्चा और दान कर रहे हैं।अपनी बेटी की शादी में इस बिजनेसमैन ने 70-80 लाख खर्चा करने का फैसला किया था और इसी खर्चे के अंतर्गत उन्होंने बेघर लोगों को घर दान किया।
ख़बर के अनुसार मनोज की बेटी ने अपने पिता के इस फैसले का पूरा समर्थन किया।उनके अनुसार ये एक बहुत ही पुन्य का काम है और इससे खुबसूरत तोहफा उनकी शादी पर और कोई हो ही नहीं सकता।उनका मानना है कि उनके पिताजी ने बहुत ही गर्व वाला काम किया है और उन्हें अपने पिता के इस फैसले पर गर्व है।
बेटी के साथ-साथ मनोज की धर्म पत्नी और उनके नये नवेले जमाई ने भी तह दिल से इस कार्य में मनोज का समर्थन किया और उनके अनुसार बेघरों को घर दान में देना एक बहुत ही अच्छा फैसला था।