2017 की मिस यूनिवर्स बनने के बाद इरिस मितानेएरे पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हर किसी के ज़ुबान पर सिर्फ और सिर्फ इरिस मितानेएरे का ही नाम है। आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मिस यूनिवर्स जैसे खिताब के लिए दुनिया भर से एक से बढ़कर एक सुंदरी ने प्रतियोगिता में भाग लिया होगा परंतु उन अनेक सुंदरियों में से इरिस मितेनाएरे एक ऐसा नाम है जो सबसे ज़्यादा चमका। इरिस मितेनाएरे फ्रांस की रहने वाली हैं और क्रिस्टियाने मार्टल के बाद वह फ्रांस की दूसरी ऐसी महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। मिस यूनिवर्स यानि इरिस मितेनाएरे इस समय डेंटल सर्जरी की डिग्री कर रही हैं। इरिस मितेनाएरे की पसंद की बात करें तो उन्हें खेलकूद बेहद पसंद है। खेलकूद के साथ-साथ उन्हें दुनिया के विभिन्न देशों में घूमना और अनेक प्रकार के व्यंजन बनाना भी बहुत अच्छा लगता है।
मिस यूनिवर्स आईरिस मितेनाएरे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें –