चाईनीज प्रोडक्ट्स का असली रूप आया सामने,शीशे के गिरने से बच्चा हुआ घायल।देखें विडियो।

0
1324
Chinese Products real truth

दुनिया भर में ऐसा कहा जाता है कि चीन देश जो भी बेहतर प्रोडक्ट बनाता है,उसका उपयोग वह अपने ही देश में करता है और बेकार बना हुआ प्रोडक्ट बाहर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर दिया जाता है।भारत में चीनी प्रोडक्ट्स यानि मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स की इमेज की बात करें तो भारत में चीनी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को बिल्कुल न के बराबर माना जाता है।क्वालिटी अच्छी न होने के कारण ये प्रोडक्ट्स कम कीमत पर भारत में बेच दिये जाते हैं और लोग भी इन्हें सस्ता समझकर ख़ुशी-ख़ुशी खरीद लेते हैं।परन्तु आज चीनी प्रोडक्ट्स की ख़राब क्वालिटी की वजह से उनके अपने ही देश में यानि चीन में एक बच्चा बुरी तरह घायल हो चुका है।चलिए बताते हैं आपको पूरी ख़बर।

Chinese Products real truth

यह तस्वीर चीन के एक मोबाइल स्टोर की है जहाँ रोज़ लोगों का आना-जाना लगा रहता है।दक्षिणी पश्चिमी चीन के मेशान शहर में स्तिथि इस दुकान में 18 दिसम्बर के दिन प्रोडक्ट्स की ख़राब क्वालिटी की वजह से एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया।दरअसल एक छोटा बच्चा दुकान के शीशे को खोलने की कोशिश कर रहा था परन्तु जैसे ही उसने दरवाज़े को खोला,वह कांच से बना हुआ दरवाज़ा उसी बच्चे पर गिर गया जिसकी वजह से वह बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया।बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया।

इस पूरे हादसे को दुकान में लगे CCTV कैमरा ने कैद कर लिया।इसके बाद इस विडियो को चीन की मशहुर विडियो शेयरिंग साईट यौकू ने इन्टरनेट पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह विडियो पूरे सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।यौकू द्वारा अपलोड की गयी इस विडियो को देखकर निश्चित ही हर किसी को चीनी प्रोडक्ट्स की असलियत पता चल गयी होगी।

हमारे पास इस हादसे की विडियो भी है जिसे देखकर आप भी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वह बच्चा कितनी बुरी तरह से घायल हुआ होगा और इससे आप मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स की असली क्वालिटी को भी देख सकते हैं।

http://www.youtube.com/watch?v=3XrMOlAHTZY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here