कंडोम कंपनी ने दी ऐसी बधाई कि गुस्से से लाल हुए विराट और शर्मा गई अनुष्का..

0
1986

विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है और हर कोई उन्हें शुभकामनाएं देने में लगा है लेकिन इस बीच इस नवविवाहित जोड़े को कंडोम कंपनी ने भी बधाई दी है और बधाई भी ऐसी की ज्यादातर लोग शायद फेंटेसी में पहुंच गए है।

जी हां कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने लिखा है कि विराट और अनुष्का आपको शादी की शुभकामनाएं आप दोनों के बीच में कोई ना आए सिवाय ड्यूरेक्स के

अब नए—नवेले जोड़े को एक कंडोम कंपनी बधाई देगी तो सोशल मीडिया पर लोग छोड़ेंगे तो नहीं। ट्विटर पर लोगों ने इस बधाई के खूब मजे लिए

तो वही कुछ लोगों ने ड्यूरेक्स को भी जमकर ट्रोल किया

https://twitter.com/ManyFacedAnkit/status/940485773974937600

कई लोगों ने इसे हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कंडोम के विज्ञापन के टाइम संबंधित आदेश से भी जोड़ दिया और ड्यूरेक्स से पूछा कि ये ट्वीट सुहब 6 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद किया जाना चाहिए

 

खैर विराट और अनुष्का की लव लाइफ उनकी निजी जिंदगी है लेकिन इस मौके पर ड्यूरेक्स ने भरपूर मार्केटिंग कर ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here