डब्बू रत्नानी का मशहूर कैलेंडर रिलीज़ हो गया है . और साथ ही आउट हो गया है. इस कैलेंडर की तस्वीरें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान , प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन, रणवीर सिंह ,अर्जुन रामपाल, विद्या बालन ,अनुष्का शर्मा ,परिणीति चोपड़ा ,सोनाक्षी सिन्हा ,फरहान खान ,श्रद्धा कपूर ,संजय दत्त ,सिद्धार्थ मल्होत्रा ,रितिक रोशन ,टाइगर श्रॉफ को डब्बू कलेंडर 18 ऑडिशन में नजर आए हैं. इस तस्वीर में सितारे बोल्ड, सिजलिंग, शानदार ,सपोर्ट अंदाज में नजर आ रहे हैं . दिशा पटानी के फोटो सूट की एक हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में वो टॉपलेस अवतार में नजर आ रही है. उसने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा “#dabooratnanicalender2017 makeup #jose hair #shanky ❤ Photographer #dabooratnani”। डब्बू ने इंस्टाग्राम पर इन सितारों के साथ फोटोशूट के बिहाइंड की कैमरा मूवमेंट शेयर की है. वैसे भी डब्बू रतनानी एक ऐसे फोटोग्राफर हैं जिनके साथ हर सितारे फोटो खिंचवाने की इच्छुक रहते हैं . हर कोई इनके पास अपनी फोटोग्राफी करवाना चाहता है. अब देखना यह बाकी है कि यह कलेंडर किस तरह से सज कर सबके सामने आता है