आखिर में दंगल की गीता का मेकओवर किस फिल्म के लिए किया जा रहा है

0
1804
dangal fame girl new makeover

आमिर खान की जितनी भी सफल फिल्में हैं। उनमें से एक फिल्म का नाम लोग बहुत अच्छे से जानते हैं और वह नाम है दंगल। इस फिल्म ने बड़ों के दिल में नहीं बल्कि बच्चों के भी दिल में एक जगह बना ली और हर एक किसी के दिल में जगह बनाने की वजह से ही यह फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म में गीता कुमारी का किरदार निभाने वाली आमिर खान की बड़ी बेटी जायरा वसीम ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। जिसके बाद इन्हें एक अलग पहचान मिल गई।

dangal fame girl new makeover

आपको जायरा से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं। जायरा जम्मू कश्मीर में रहती है और वह बचपन से ही फिल्मी कीड़ा रही है। जबसे उन्होंने दंगल फिल्म की है तब से बॉलीवुड की तरफ से उन्हें काफी ऑफर मिल रहे हैं।

dangal fame girl new makeover

आप सब जानते हैं कि फिल्म दंगल में उन्होंने गीता का बचपन का रोल निभाया था। जो की बहुत ही दमदार था। उसके बाद उनकी एक और फिल्म दीवाली पर रिलीज होने वाली है। जिसमे वह दुबारा अपने पहले पिता यानी कि आमिर खान के साथ नजर आएंगी।

dangal fame girl new makeover

बात करते हैं जायरा की एक्टिंग की तो जम्मू कश्मीर के नहीं बल्कि इस भारत के बच्चे बच्चे के लिए वह एक इंस्पिरेशन बन गई हैं।

dangal fame girl new makeover

जायरा का जन्म 23 अक्टूबर 2000 में हुआ था। उनका जन्म श्रीनगर में हुआ। उनकी उमर अभी मात्र 16 साल की है और उनकी दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है सीक्रेट सुपरस्टार।

dangal fame girl new makeover

इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म दंगल के चलते दो अवार्ड जीते हैं। जिसमें से एक अवार्ड का नाम है बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और दूसरे अवार्ड का नाम है बिग ज़ी मोस्ट एंटरटेनिंग चाइल्ड स्टार ।

dangal fame girl new makeover

जैसा की आप सब जानते हैं कि दंगल में जायरा नर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। अब देखते हैं कि उनकी दूसरी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

dangal fame girl new makeover

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here