दंगल में मचाया बॉक्स ऑफिस पर कमाई का दंगल

0
1515
dangal rocking box office collection

अभिनेता आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म दंगल देश और विदेश में रिलीज की गई और फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई की हैं और दर्शको के द्वारा इसे बहुत बढ़िया रेस्पोंस मिला है | आइये जानते हैं इसकी कमाई के बारे में |

dangal rocking box office collection

दंगल देश भर के 4300 और अंतर्राष्ट्रीय 1000 सिनेमाघरों में रिलीज की गई और बताया जा रहा हैं की हर जगह फिल्म का सुबह का स्लॉट लगभग बुक रहा और ओवरआल बुकिंग 75 फीसदी मानी जा रही हैं | ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नोटबंदी का असर इस फिल्म पर भी दिखेगा, लेकिन यह असर पुख्ता तौर पर आने वाले कुछ दिनों में ही सही से पता लग सकेगा। दंगल को पहले दिन ही अच्छी ओपनिंग मिली है और इसके अंतरराष्ट्रीय स्क्रीन्स पर भी अच्छा करने की खबरें मिल रही है। मशहूर फिल्म क्रिटिक आदर्श तरण के मुताबिक फिल्म ने 7.81 करोड़ रुपये की कमाई अमेरिका, मडिल इस्ट और ब्रिटेन से ही की है। दंगल फिल्म नॉर्थ अमेरिका, यूएई, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की स्क्रीन्स पर भी बड़ी तादाद में उतारी गई है। अनुमान है कि फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए हैं। आमिर खान की फिल्म आम तौर पर अपनी ओपनिंग पर मुश्किल से ही 30 करोड़ के स्लैब तक पहुंच पाती है। आमिर की पीके ने पहले दिन 26 करोड़, तलाश ने 15 करोड़ और 3 इडियट्स ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि 3 इडियट्स, 200 करोड़ और पीके ने 300 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं।

दंगल हरियाणा के एक पहलवान की कहानी हैं जो की किसी कारणवश मैडल नहीं ला पता तो वह अपना सपना अपने बेटे के द्वारा पूरा करवाना चाहता हैं लेकिन उसके यहाँ बेटा नहीं लगातार 4 बेटियाँ होती हैं जिससे वह निराश हो जाता हैं लेकिन फिर उसे समझ आता हैं की मैडल तो  मैडल होता हैं चाहे वह बेटा लाई या बेटी | फिल्म की कहानी महावीर फोगट के संघर्ष के इर्द गिर्द घूमती हैं | फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर खान और साक्षी तंवर हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here