चेहरे पर दाढ़ी मूछ होने के बावजूद शान से जीती है यह लड़की, जिसने भी देखा जज्बे को सलाम किया

0
2715
Despite being a bearded mustache on the face, this girl lives with pride

स्त्री सुंदरता की परिभाषा

किसी भी स्त्री के जीवन में उसकी सुंदरता उसके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है आज के समय में हर एक लड़की चाहती है कि वह देखने वालों को खूबसूरत दिखे और इसके लिए स्त्रियां कई तरह के प्रयोग भी करती है यह अपने लुक को लेकर काफी सीरियस भी रहती है और अपने आप को खूबसूरत दिखाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती है हालांकि लड़कियों को सुंदर दिखने के लिए हर एक अंग महत्वपूर्ण होता है लेकिन इन सब में से सबसे ज्यादा खूबसूरती लड़कियों के बालों से निखरती है यही वजह है कि लड़कियां अपने बालों की खूब देखभाल करती है जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं हर लड़की का सपना होता है कि उसके बाल लंबे और घने हो और साथ ही इनके चेहरे पर कोई दाग ना हो लेकिन क्या होगा जब एक लड़की के चेहरे पर मेकअप की जगह दाढ़ी मूछ आ जाए जी हां दोस्तों यह बात सुनने में तो आपको बिल्कुल अजीब लगेगी लेकिन यह बात सच है दरअसल हम आज आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने वाले हैं जिसकी शान उसकी सुंदरता या उसके सिर के बाल नहीं बल्कि उसके चेहरे की दाढ़ी है
इस बात पर विचलित होने की आवश्यकता नहीं है दोस्तों क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सिर पर ही नहीं बल्कि चेहरे पर भी बाल आते हैं लेकिन फिर भी यह लड़की इसे अपनी शान समझती है और वह इस वजह से बिल्कुल भी दुखी नहीं है आखिर कौन है यह लड़की आइए जानते हैं

शरीर पर भी निकलते हैं बाल

आज हम जिस लड़की के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसके शरीर पर लड़कों की तरह दाढ़ी मूंछ और छाती पर बाल आते हैं उसका नाम है हरनाम कौर हरनाम कौर 1 पंजाबी लड़की है और हरनाम के शरीर पर लड़को की तरह बाल निकलते हैं बाल इतने ज्यादा निकलते हैं कि कई बार उन्हें लोग लड़का ही समझ लेते हैं हालांकि हरनाम एक मॉडल है और वह पहले एक सामान्य लड़की की तरह ही अपना जीवन यापन कर रही थी लेकिन जब वह स्कूल में पढ़ाई करती थी तब 11 वर्ष की उम्र में ही उसके शरीर पर बाल निकलना शुरू हो गए थे
धीरे-धीरे हरिनाम के चेहरे पर भी दाढ़ी मूछ निकलना शुरू हो गई और साथ ही छाती पर बाल भी फैल गए यह सब देखकर हरनाम के घर वाले और रिश्तेदार परेशान हो गए उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि यह अचानक से कैसे होने लगा हरनाम के दोस्त भी उन से दूरी बनाने लगे और कोई भी हर नाम से बात करना तक पसंद नहीं करता था

 बढ़ती दाढ़ी के चलते अपनाया सिख धर्म

जब हरनाम के साथ विचलित कर देने वाली यह घटनाएं हुई तब उसके घर वालों ने हरनाम को डॉक्टर से मिलाया बाद में डॉक्टर से मिलने पर यह पता चला कि हरनाम को पॉलिसीटिक नामक एक बीमारी हो चुकी ठीक इसी बीमारी की वजह से उसके शरीर और चेहरे पर तेजी से बाल बढ़ने लगे हैं हरनाम को बचपन से ही यह बीमारी हो चुकी थी और वह अपने बढ़ते हुए बालों से इस कदर परेशान हो चुकी थी की उन्होंने अपने लुक की वजह से अपने आप को सीख धर्म में अपनाने का फैसला ले लिया

अब करती है मॉडलिंग

सिख धर्म अपनाने के पश्चात हरनाम ने अपने आपको मॉडलिंग के अंदर उतारना शुरू कर दिया 23 वर्षीय हरनाम अब बिल्कुल सीख की तरह नजर आती है आज कोई भी हरनाम को देखता है तो वह उन्हें सीख ही समझता है आज हरनाम को पहचान की जरूरत नहीं है बल्कि हर एक व्यक्ति आज हरनाम को उनके मॉडलिंग की वजह से जानता है आज हम आपको हर नाम की कुछ ऐसी खूबसूरत तस्वीरें दिखाएंगे जिनको देखने के बाद आप भी इस लड़की के जज्बे को सलाम करेंगे इन तस्वीरों को देखने के बाद हालांकि आप धोखा खा सकते हैं कि हरनाम की दाढ़ी मूछ निकल रही है वह नकली है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बल्कि हरनाम की दाढ़ी मूंछ और पगड़ी बिल्कुल असली है और यही उनकी पहचान बन चुकी है हाल ही में हर नानी ब्राइडल थीम पर आधारित एक फोटोशूट के कुछ फोटो खिंचवाए थे जो खूब वायरल हुए इन तस्वीरों को देखकर आप वाकई में समझ जाएंगे कि हर नाम बेहद खूबसूरत लड़की है आप भी

देखिए कुछ तस्वीरें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here