डाइट और शूटिंग , ये माँ बनी करीना का न्यू पलान

0
1171
diet and shooting kareena new plan

करीना कपूर जो की अभी अभी माँ बनी हैं और सब सोच रहे हैं की वो अब शायद लम्बे वक्त तक फिल्मों में  नहीं आएगी और बाकी हेरोइन्स की तरह एक हाउस वाइफ बनकर रह जाएगी लेकिन करीना ने ये बात बिलकुल गलत साबित कर दी हैं और जल्दी ही पुराने ट्रैक पे वापिस आ रही हैं | बेबी तैमूर की मम्मी करीना कपूर ख़ान बॉलीवुड की सबसे हॉट और एक्टिव मॉम में से एक है! प्रेगनेंसी और आफ्टर प्रेगनेंसी करीना ने दुनिया के सामने एक नया ही ट्रेंड सेट किया है! करीना ने प्रेगनेंसी के दौरान भी यही कहा था कि वो प्रेग्नेंट है तो क्या हुआ, काम तो करेंगी ही |

प्रेगनेंसी के आखरी दिनों तक करीना ने काम किया और अब आफ्टर प्रेगनेंसी भी वो काम करने के लिए फिर से अपने आपको तैयार कर रहीं हैं! सच में करीना ग़ज़ब है|

diet and shooting kareena new plan

ये हैं करीना का आगे का प्लान –

चलिए आपको बतातें हैं करीना का प्लान | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीना फरवरी से अपना डाइट शुरु करने वाली है | प्रेगनेंसी के बाद अपने वज़न को एक बार फिर करीना अपने कंट्रोल करने वाली है और इसमें कोई शक नहीं कि वो इसमें क़ामयाब भी हो जाएंगी | इसके बाद मई में करीना अपनी आने वाली फ़िल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू करने वाली है |आपको बता दें कि शशांक घोष द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली इस फ़िल्म में करीना के साथ स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया भी होंगी | मज़े की बात यह है कि फ़िल्म की कास्ट की तरह इसे प्रोड्यूस भी लड़कियां ही करेंगी – एकता कपूर और रेहा कपूर |

जाहिर हैं की करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा हैं जिसके ऊपर सोशल मीडिया में जमकर बहसबाजी हुई और कई सारे लोगो ने उनको इस बारे में काफी भला बुरा कहा लेकिन करीना और सैफ टिके रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here