कान में दर्द के घरेलू इलाज

0
1516
Domestic treatment of ear pain

कान हमारे शरीर के मुख्य अंगों में से एक हैं और इससे हम अपने आस पास चल रहे शोर को सुन सकते हैं | कान में दर्द होने के कई कारन है जैसे नहाते वक्त कान में पानी जाना , कान का साफ न होना , कोई चीज कान में घुस जाना आदि | आज हम आपको बता रहे हैं कान के दर्र्द के इलाज और वो भी घरेलू तरीके से जिनको अपना के आप अपने कान के दर्द को राहत दे सकते हैं |

Domestic treatment of ear pain

कान दर्द के घरेलू इलाज –

  • तुलसी-

तुलसी के पत्ते का रस निकाले और दो से तीन बूँद कान में डाले जिससे कान में दर्द में आराम मिलता हैं |

  • लहसुन –

लहसुन की कलियों को पीस कर सरसों के तेल में गरम करे और इसे कान में दो तीन बूँद ठंडा करके डाले |

  • नीम –

नीम के पत्तों का रस निकाल कर उसको दो से तीन बूँद कान में डाले आराम मिलता हैं |

  • मूली –

मूली को बारीक काट ले और सरसों के तेल के साथ गरम करके कान में डाले जिससे आराम मिलेगा |

  • मुलेठी –

मुलेठी को घी में गरम करे और कान के आस पास लगायें जिससे इस दर्द में आराम मिलेगा |

  • आम के पत्ते –

इसको पीस कर रस निकाले और उसे हल्का गरम करे और फिर कानो में डाले जिससे दर्द जल्दी ठीक होता हैं |

  • अदरक –

अदरक को पीस कर जैतून के तेल में मिलाएं और गरम करे फिर कान में डाले जिससे दर्द में आराम मिलता हैं |

  • गाय का दूध –

मेथी को गाय के दूध में मिलाएं और कान में डाले जिससे आराम मिलता हैं |

  • ब्रांडी –

इसकी बूंदों को कान में डालने से कान का असहनीय दर्द भी ठीक होता हैं |

  • फिटकरी –

चावल के बराबर भुनी हुई फिटकरी को नीम्बू के रस में मिलाएं जिससे आराम मिलता हैं |

  • अरंडी –

अरंडी के पत्तों को गरम तेल में मिला के कान के आस पास सेंक करे जिससे आराम मिलता हैं |

  • गोद –

गोंद के पत्तों का रस गुनगुना करके कान में डालने से आराम मिलता हैं |

हमने आपको यहाँ पर कान में दर्द के इलाज बताएं जिनको अपना के आप कान के दर्द को ख़तम कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here