रोड शो के दौरान राहुल के साथ हुआ चौकाने वाला वाक्या, कर्णाटक भाजपा ने बनाया बैटमैन

0
973
During a road show in karnataka a shocking incident happened with Rahul

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां वो विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। बुधवार को राहुल ने तुमकुरु में एक रोड शो किया था। इस रोड शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि राहुल पर एक समर्थक ने फूलों की माला फेंकी जो सीधा में उनके गले में पड़ी। इसके तुरंत बाद राहुल ने माला को गले से निकाल दिया। स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि क्या रोड शो के दौरान कोई सुरक्षा की चूक हुई थी। बता दें कि राहुल गांधी लिंगायत विद्यालय सिद्धगंगा मठ की यात्रा के लिए तुमकूरु में थे, जहां उन्होंने शिवकुमार स्वामी, जो समुदाय के बेहद सम्मानित व्यक्ति हैं। इस दौरान राहुल ने उनसे आशीर्वाद लिया। कर्नाटक में अपने दो दिवसीय चुनाव दौरे के पांचवें दौर में, गांधी ने मठ का दौरा किया और मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के साथ, लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केपीसीसी अध्यक्ष जी परमेशवार से मिले|

During a road show in karnataka a shocking incident happened with Rahul

भाजपा ने बनाया बैटमैन –

कर्नाटक में आगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तो चल ही रहे हैं, साथ ही कुछ ना कुछ ऐसा भी लगातार सामने आ रहा है जो सबका ध्यान खींच रहा है। कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टी के नेताओं के लगातार मठों में दर्शन करने और प्रचार के दौरान कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के हाथ में नींबू लिए तस्वीर सामने आने के बाद अब बैटमैन ने भी इन चुनावों में एंट्री की है। सोशल मीडिया पर एक दूसरे नेताओं पर जमकर निशाना सादा जा रहा है। कर्नाटक भाजपा ने एक वीडियो ट्वीट की है। बैटमैन फिल्म का सीन इसमें ट्वीट किया गया है। ट्वीट में बैटमैन को राहुल की आवाज दी गई है। इसमें लिखा गया है ‘मैं क्या हूं इसके लिए मुझे मत देखिए, मैं जो करता हूं वही मेरे बारे में बताता है. मेरा ट्विटर अकाउंट संभालने वाले और भाषण लिखने वाले कितनी भी कोशिश करें लेकिन मैं तो मैं हूं और मैं राहुल गांधी हूं.’

राहुल ने भी साधा निशाना –

इससे पहले ट्विटर से जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा था। पीएम मोदी को गलत जानकारी देने वाला बताते हुए पेट्रोल डीजल के दाम पर एक वीडियो उन्होंने शेयर किया था। इससे पहले अमित शाह के येदुरप्पा को भ्रष्टाचारी बताने का भी वीडियो उन्होंने शेयर किया था।

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमे वह चुनाव प्रचार के दौरान अपने हाथ में नींबू लिए हैं। सिद्धारमैया की इस तस्वीर के सामने आने बाद भाजपा उनपर आरोप लगा रही है कि वह दोहरी मानसिकता का दिखावा कर रहे हैं। इस पर सिद्धारमैया ने कहा है कि स्वागत में लोगों ने उन्हें नींबू दिया था और ये अंधविश्वास नहीं है।
सिद्धारमैया के हाथ में नींबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here