गुजरात चुनाव परचा आज शाम थम गया लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन सिर्फ ट्वीटर पे ना की फील्ड और रैलियों की सहायता से |पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे 14 तारीख को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और बीजेपी के पक्ष में वोट दें। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘मैं गुजरात के अपने भाइयों और बहनों से अपील करना चाहता हूं कि वे 14 दिसंबर को रिकॉर्ड मतदान करें। मैं गुजरातियों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी को बहुमत दिलाएं।’
आज भी कांग्रेस को नहीं छोड़ा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर झूठ प्रचार करने का आरोप लगाते हुए लिखा, ‘विपक्षियों ने गुजरात के विकास और निजी तौर पर मेरे खिलाफ झूठ फैलाया। गुजरात के लोग इस झूठ का मुंहतोड़ जवाब देंगे।’ गुजरातियों के प्यार का यूं किया शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी आगे कहा, ‘मैं चुनाव प्रचार के दौरान पूरे गुजरात में गया। गुजरातियों ने जिस तरह से मुझे स्नेह दिया और वैसा मुझे 40 वर्ष के अपने सामाजिक जीवन में कभी नहीं मिला।’
मागा गुजरात की जनता से आशीर्वाद
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘मैंने अपना जीवन गुजरात और देश के करोड़ों लोगों के लिए समर्पित किया है। मैं भाग्यशाली हूं कि हमेशा आपका आशीर्वाद मिला है। मुझे भरोसा है कि इस बार भी आप बीजेपी को वोट कर आशीर्वाद बनाए रखेंगे।’
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी आगे लिखा कि भारत सरकार और गुजरात सरकार मिलकर काम करेंगे। 1+ 1 से हम दो नहीं बल्कि 11 हो जाएंगे। हम मिलकर गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
आपको बता दे पहले चरण के चुनाव के बाद आज दुसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार अ आखिरी दिन था और चुनाव आयोग ने आज के बाद प्रचार करने में रोक आगा दी हैं | आज के दिन राहुल गाँधी और नरेद्र मोदी ने जमकर प्रचार किया | हालाँकि पीएम मोदी और राहुल गाँधी का रोड शो कैंसल हो गया था इसके वावजूद पीएम ने प्लेन का आनंद लिया और वही से जनता का अभिवादन स्वीकार किया | इसके अलावा राहुल गाँधी ने आज भी कई मंदिरों में दर्शन किया और शाम को प्रेस कांफ्रेंस करके गुजरात की जनता से कांग्रेस के लिए वोट मांगे | इसके अलावा हार्दिक पटेल ने रोड शो किया और जहाँ जमकर भीड़ पहुची जिसे देखते हुए लग रहा हैं की कांग्रेस के हिस्से में एक बड़ा वोट बैंक जाने वाला हैं |