टेलीविज़न की इस मशहूर बहु ने करवाया अपना ऐसा फोटोशूट की देखकर है सभी हैरान, जाने कौन हैं ये…

0
1665
famous television serial star photo shoot

बॉलीवुड अभिनेत्रियां हो या छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेस हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर मीडिया में वायरल रहती हैं। कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपने निजी जीवन को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अभी हाल ही में आई एक छोटे पर्दे की एक्ट्रेस का बोल्ड फोटोशूट जिसके चलते बहुत सुर्खियां बटोर रही है। इस एक्ट्रेस को अपने छोटे पर्दे पर बहुत से किरदारों में देखा होगा। छोटे पर्दे पर बहुत से किरदार निभाने के बाद वह घरवाले अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। उसका नाम है टीना दत्ता जिसे अपने छोटे पर्दे के इच्छा सीरियल से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। हालांकि यह सीरियल ऑफ एयर हो चुका है लेकिन फिर भी टीना दत्ता की लोगों के दिलों में एक अलग जगह आज भी है। अभी हाल ही में वह अपने एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। आइए जानते हैं पूरी खबर…
Image result for tina dutta photoshoot hot
हालांकि टीना दत्ता वैसे तो बेहद खूबसूरत हैं लेकिन इस सफेद गाउन में वह एक अप्सरा से कम नहीं लग रही है। हिंदी लेकर आए इस फोटोशूट को लेकर टीना दत्ता बहुत सुर्खियां और तारीफ बटोर रही है उनके प्रशंसक उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। भले ही आज नहीं किसी सीरियल का हिस्सा नहीं है लेकिन अपनी खूबसूरती और इस हसीन अदाओं से आज भी बहुत सुर्खियां बटोर रही है। टीना भले ही आज किसी TV सीरियल में नहीं है लेकिन उन्हें आज भी लोग इच्छा के नाम से जानते हैं और पहचानते हैं।
Image result for tina dutta photoshoot hot
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि टीना ने यह फोटोशूट TV में वापसी पाने के लिए ही कराया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत और हसीन लग रही है। टीना दत्ता की माने तो उसने यह फोटो शूट छोटे पर्दे पर ही वापसी के लिए किया है हलाकि देखना यह है कि यह फोटो शूट उनको TV पर कितनी पॉपुलरटी की दिलाता है। इससे पहले भी टीना दत्ता ऐसा बोल्ड फोटोशूट करा चुकी हैं टीवी की आदर्श बहू दिखने वाली का यह बोल्ड अवतार भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। टीना दत्ता के इस नए अवतार देखकर लोग उनके और अधिक गहराई से फैन बन गए है।
Image result for tina dutta photoshoot hot
इन फोटोस में देखा जाए तो यह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती हैं। अफसर टीना दत्ता सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स अपलोड करती रहती हैं और अपने फैंस की उत्सुकता बनाए रखती है।5 साल की उम्र में, दत्ता ने सिस्टर निवेदिता नाम की एक टेलीविजन धारावाहिक में अभिनय किया, जो 1 99 2 में था और जल्द ही फिल्मों में अभिनय शुरू कर दिया, जहां उन्होंने पिटा मटर सांता, डुस संख्या बरसी, सागरकन्या और नायिका की बेटी की भूमिका निभाई। उसने खेला जैसे बंगाली टेलीविज़न साबुन में अभिनय किया था, जहां उन्होंने एक ठग खेला था जिसे दीपंकर डी ने अपनी बेटियों सुदिप्ता और दुर्गा पर जासूसी करने का काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here