कॉटन के कुर्ते फैशन और कंफर्ट दोनों का रखें खास ख्याल

0
1831
fashion and comfort of cotton kurtas

गर्मी हो या सर्दी का मौसम में फैशन और कंफर्ट दोनों का खास ख्‍याल रखना होता है और ऐसे में कॉटन के कुर्ते कंफर्ट और स्‍टाइल दोनों का परफेक्‍ट कॉम्ब‍िनेशन होते हैं। फिर चाहे आप इन्‍हें एथनिक लुक में पहनें या फिर स्‍टाइलिश लुक कैरी करें।

कॉटन के कुर्ते फैशन और कंफर्ट दोनों का रखें खास ख्याल (fashion)

 आप कॉटन के कुर्ते में भी फैशनेबल दिख सकती हैं  

कॉटन के प्‍लेन कुर्ते को अपनी पसंद की जींस के साथ मैच करें और अगर कुर्ता हल्‍के रंग का है तो आप इसके साथ स्‍कार्फ भी कैरी कर सकती हैं।

पार्टी में जाना है और कुछ तड़क-भड़क नहीं पहनना चाहती है तो डार्क कलर की डिजायनर कुर्ती को उसके कंट्रास से मैच करती स्‍ट्रेट पैंट के साथ पहनें। ग्‍लैमरस लुक के लिए पार्टी वेयर हाई हील्स पहन सकती हैं। अपने इस लुक को आप एसेसरीज के जरिए और भी चार्मिंग बना सकती हैं।

एथनिक लुक हर जगह जंचता है फिर चाहे ऑफिस हो या फिर कॉलेज। कुर्ते लुक को परफेक्‍ट बनाने के लिए कान में बड़े झुमके पहनें और आप चाहें तो कोल्‍हापुरी चप्‍पल या फिर फैंसी मोजड़ी भी पहन सकती हैं। कॉटन की शॉर्ट कुर्तियों को धोती पैंट और पटियाला सलवार के साथ भी पहना जा सकता है।

लॉन्‍ग कुर्तों को प्लाजो पैंट्स या फिर लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ भी मैच किया जा स‍कता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here