IPL सीजन का पहला मुकाबला , बैंगलोर और हैदराबाद के बीच

0
1728
First match of IPL season, between Bangalore and Hyderabad

आईपीएल का सीजन आज से शुरू हो रहा हैं और सीजन की शुरुआत सनराइसर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा |

कोहली की जगह वाटसन आरसीबी के कप्तान

टेस्ट मैच के दौरान कंधे में छोट लगने की वजह से इस बार बैंगलोर की कप्तानी विरत कोहली की जगह शेन वाटसन की दी गई हैं | आरसीबी के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल पहले ही चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज सरफराज खान भी पूरे सीजन से चोट के कारण बाहर हैं, वह प्रैक्टिस मैच के दौरान घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है। माना जा रहा था कि सरफराज खान क्रिस गेल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं,

First match of IPL season, between Bangalore and Hyderabad

हैदराबाद के ये स्टार खिलाडी

हैदराबाद की टीम में युवराज सिंह भी मौजूद हैं जोकि टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाजी को धार देंगे, मॉइजेज हेनरीक, केन विलियंमसन, नमन ओझा, दीपक हुडा, विजय शंकर टीम के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती देंगे। हैदराबाद की गेंदबाजी की कमान मुख्य रुप से मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार के हाथ में होगी। जबकि बरिंदर सरन मैच में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इस बार हैदरबाद की सारे जिम्मेदारी डेविड वार्नर के कंधो पे हैं जिसे की वो पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेगे |
आरसीबी टीम

शेन वाटसन, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, श्रीनाथ अरविंद, आवेश, खान, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, प्रवीन दुबे, क्रिस गेल, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मंदीप सिंह, तायमल मिल्स, एडम मिलन, पवन नेगी, हर्शल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्शी, बिली स्टैंलेक
हैदराबाद  टीम

डेविड वार्नर, तन्मय अग्रवाल, रिकी भूई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेज हेनरीक, दीपक हुडा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लॉलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, रशीद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीन तांब्रे, केन विलियंमसन, युवराज सिंह

मैच का प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी मैक्स पर रात आठ बजे से होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here