सर्दियाँ आते ही उत्तर भारत में कोहरे का कहर शुरू हो जाता है. इसका सबसे अधिक प्रभाव यातायात के साधनों पर पड़ता है. दिल्ली स्मोग के बाद अब फोग यानि कोहरे से जूझ रही है. आज बुधवार के दिन कोहरे के कारण दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में विसिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी.
ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे की मार के कारण राजधानी और शताब्दी समेत लगभग 80 ट्रेनें अपने समय से काफी लेट चल रही हैं. दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. और आज 3 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी हैं.मंगलवार को भी 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था.
कम विसिबिलिटी का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. आज तडके 4 बजे घने कोहरे के कारण पालम हवाई अड्डो पर विसिबिलिटी मात्र शून्य रह गयी थी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन यानी 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, के साथ ही मणिपुर व असम में भी कई जगहों पर बहुत ही ज्यादा घना कोहरा पड़ सकता है. जिसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है.
कोहरा के घने होने के साथ ही दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में तापमान में अधिक गिरावट आ रही है. मौसम के जानकारों के अनुसार इस घने कोहरे का कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र बताया जा रहा है.
मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है और यूं ही घना कोहरा छाया रहेगा. इसके कारण रेल, वायु और सड़क यातायात में मुसाफिरों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.