आँखों के निचे झुरिया होना काफी आम बात है ,इस समस्या से महिला तथा पुरषों दोनों में देखने को मिलती है .जैसे जैसे उम्र बढती है झुरिया भी बढ़ने लगती है ,किन्तु शुरुआत में आप आँखों की झुरियो को अनदेखा कर देते है और बाद में इसके लिए उपाय खोजते रहते है .
यह झुरिया आपकी खूबसूरती को कम कर देती है साथ ही इससे आप आपकी उम्र से ज्यदा बड़े लगने लगते है .कई लोग इनसे निजात पाने के लिए महंगे महंगे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते है .और इनसे फायदा भी मिलता है लेकिन जैसे ही आप इसे छोड़ते है झुरीया वापिस लौट आती है .
इसलिए झुरियो से निपटने के लिए आप ऐसे घेरेलु उपाय आजमाय जिनसे आपको न तो पैसे खर्च करने पड़े और न ही आप की त्वचा पर कोई मुसीबत आये .
खीरा ककड़ी का उपयोग :
1 खीरा ककड़ी आँखों की झुरियो मिटाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है .
- खीरा को बारीक़ पिसे ये इसका रस निकालकर आँखों की झुरियो के निचे लगाये .
पाइनएप्पल रस का इस्तेमाल करे
- पाइनएप्पल के रस आँखों के निचे लगाने से झुरियो से निजात मील जाती है .
एलो वीरा झुरिया हटाये
1.इसको 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद ठन्डे पानी से धो ले .
नारियल के तेल से मालिश करे
- नारियल का तेल ले और उसका उपयोग आप आँखों के निचे करे .
- नारियल तेल के मालिश करने से आप की झुरिया बहुत जल्दी हट जाते है .
बादाम झुरियो से मुक्ति दिलाये
निम्बू का रस लगाये