गुरमेहर कौर को आप जानते ही होंगे क्योकि एक समय पर गुरमेहर ने बड़े बड़े नेताओं की बोलती बंद करके युद्ध के बारे में अपनी एक सटीक राय दी थी और इसके लिए उनका विरोध भी हुआ था जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में आई थी | लेकिन एक बार फिर से गुरमेहर कौर चर्चा में है जिसकी वजह है प्रियंका गाँधी से उनकी मुलाकात | दरअसल छात्र कार्यकर्ता और लेखक गुरमेहर कौर ने हाल ही में प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें अपनी लिखी किताब भेंट की। गुरमेहर कौर की किताब स्मॉल एक्ट्स ऑफ फ्रीडम पिछले साल आई थी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ये किताब उनके घर की तीन महिलाओं पर आधारित है जिन्होंने अपनी तरीके से लड़ाई लड़ आजादी हासिल की। हाल ही में गुरमेहर ने ये किताब प्रियंका गांधी को भेंट की। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ अपनी फोटो भी पोस्ट की है।
ये लिखा गुरमेहर ने –
गुरमेहर ने लिखा, ‘मेरी किताब एक बेटी और उसके पिता, जिसने देश की सेवा में अपनी जान कुर्बान कर दी, द्वारा छोड़ी गई यादों के बारे में है। ये किताब एक अकेली मां के बारे में है जिसने अपने पति की विरासत आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’ गुरमेहर ने आगे लिखा, ‘अपनी फेवरेट इंसान को ये किताब देते हुए मेरी एक तस्वीर। जब भी जिंदगी में घुटन होने लगती है या परेशानियां बढ़ने लगती हैं तो मैं इन्हें देखती हूं। जब लगता है तो मेरी भावनाएं कोई नहीं समझेगा तो मैं इनसे मिलती हूं, ये हमेशा समझती हैं।’
सोशल मीडिया में ऐसे हुयी ट्रोल –
गुरमेहर का प्रियंका गांधी के साथ फोटो शेयर करना ट्रोल्स को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने फोटो पर घटिया कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा कि किताब बेचने के लिए ड्रामा शुरू कर दिया। वहीं एक ने उनके पुराने वीडियो को लेकर लिखा कि, ‘तुम वही हो न जिसने लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, लड़ाई ने मारा है। तुमने अपने पिता की शहादत का अपमान किया।’ एक यूजर ने लिखा कि गुरमेहर ने लाइमलाइट में आने के लिए अपने पिता की शहादत का फायदा उठाया।
कुछ ऐसे आई थी चर्चा में
गुरमेहर कौर तब चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने डीयू कॉलेज में एबीवीपी द्वारा की गई गुंडागर्दी के खिलाफ बोला था। एबीवीपी डीयू में उमर खालिद और शहला राशिद को बुलाने के खिलाफ था और जमकर हंगामा काटा था। गुरमेहर ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। एबीवीपी के खिलाफ बोलने पर गुरमेहर के खिलाफ पूरी भाजपा मैदान में उतर आई। किरन रिजिजू ने तो उन्हें पाकिस्तान से भी जोड़ दिया। गुरमेहर के झूठे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए लेकिन वो अपनी बात पर खड़ी रहीं। प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने उन्हें अगली जेनरेशन के टॉप 10 लीडर्स में चुना।