सीडी मामला : हार्दिक अब बड़ा हो गया हैं , उसे बदनाम करने में करोडो खर्च होते हैं

0
1213
hardik patel cd case

गुजरात चुनाव से ठीक पहले पाटीदार नेता और कांग्रेस समर्थक हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी आई जिसको लेकर पूरे देश समेत सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ हैं और विपक्ष इस मामले को कांग्रेस के मुह में तमाचा बता रहा हैं | लेकिन हार्दिक ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि ‘मैं मर्द हूं, नपुंसक नहीं, जो करना होगा सीना ठोक कर करूंगा।’

hardik patel cd case

मुझे बदनाम करने में करोडो खर्च होते हैं – हार्दिक

हार्दिक ने इसे गंदी राजनीति करार देते हुए कहा, ‘जो सेक्स सीडी सामने आई है, वह फेक है। यह वीडियो फर्जी है और बीजेपी की गंदी पॉलिटिक्स का हिस्सा है। बीजेपी ने मेरी निजी जिंदगी पर निशाना साधा है। बीजेपी में इस तरह का कारनामा करने वाले कई लोग हैं, अब मैं भी उनकी सीडी लेकर आऊंगा।’ हार्दिक ने ट्विटर पर भी भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम कर लो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा हैं। इसके बाद हार्दिक पटेल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘जिसको जो करना है कर ले, पीछे हटने वाला नहीं हूं। जम के लड़ने वाला हूं। 23 साल का हार्दिक अब बड़ा हो रहा है। मुझे बदनाम करने में करोड़ों का खर्च किया जाता हैं।’

क्या हैं जनता पर सीडी का असर –

मशहूर राजनीति विज्ञानी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर घनश्याम शाह ने बीबीसी गुजराती से कहा कि चुनाव के पहले वीडियो सामने आने से वो हैरान नहीं हैं.उन्होंने कहा, ”प्रदेश की राजनीति में सेक्स सीडी का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी ऐसी सीडी का इस्तेमाल कई नेताओं ने किया है.”साल 2005 में बीजेपी नेता संजय जोशी भी सेक्स सीडी स्कैंडल की चपेट में आए थे. हालांकि बाद में उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने दोषमुक्त क़रार दिया था.शाह का कहना है कि हार्दिक पटेल के नुक़सान से ज़्यादा उस महिला की मर्यादा पर कीचड़ फेंका जा रहा है. इसे लेकर बीबीसी गुजराती ने बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई समाजविज्ञानी से भी बात की.

सभी का कहना है कि महिला के साथ दिखने पर जानबूझ कर विवाद खड़ा करना ग़लत है.गुजरात विद्यापीठ में समाजविज्ञान विभाग की प्रमुख आनंदीबेन पटेल का कहना है कि ऐसी घटनाएं राजनीति में महिलाओं को आने से रोकती हैं. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं सार्वजनिक जीवन में ख़ुद को आगे करना चाहती हैं, उनका भरोसा ऐसी घटनाओं से टूटता है.गुजरात कांग्रेस में महिला मोर्चे की प्रमुख सोनल पटेल ने कहा कि वीडियो से महिलाओं को अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर उस वीडियो में हार्दिक भी हैं तो यह निजी मामला है.

जाहिर हैं की गुजरात की जनता हार्दिक की इस सीडी को लेकर कोई सकते में नहीं हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here