गुजरात चुनाव : हार्दिक ने कहा की बीजेपी के पास उनकी सेक्स सीडी हैं

0
1267
Hardik said that BJP has his sex CDs

गुजरात चुनाव अपने उफान पर हैं और आये दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं | कांग्रेस का समर्थन करने के बाद अब हार्दिक पटेल बीजेपी को जमकर घेर रहे हैं और उन्होंने कहा हैं की बीजेपी  उन्हें बदनाम करने के लिए उनकी फर्जी सेक्स सीडी बनवा सकती हैं | वहीं पटेल ने ईवीएम मशीनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात चुनाव में खराब वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Hardik said that BJP has his sex CDs

चुनाव से ठीक पहले इसे जारी करेगी बीजेपी ; हार्दिक

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, हार्दिक का कहना है कि, ‘मुझे बदनाम करने के लिए बीजेपी ने फर्जी सेक्स सीडी तैयार की है। जिसे पार्टी इस चुनाव से ठीक पहले जारी करेगी। इससे ज्यादा बीजेपी से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। इसलिए इंतजार करिए, देखिए और आनंद लीजिए।’ हार्दिक से जब ये पूछा गया कि आपको सीडी के बारे में कैसे पता चला तो उन्होंने कहा, ‘यह भाजपा की खासियत है।’ उधर, हार्दिक के इस आरोप पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

एवीएम मशीन को लेकर उठायें सवाल –

हार्दिक पटेल ने यह भी आरोप लगाया है कि गुजरात चुनाव में खराब वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। हार्दिक ने ट्विटर पर लिखा कि चुनाव आयोग के पहले लेवल टेस्‍ट में ही 3550 VVPAT मशीनें फेल हुईं। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि भाजपा गोलमाल करके ही अब चुनाव लड़ेगी। हार्दिक की इस टिप्पणी के बाद चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा, ‘पहले चरण की जांच में 3 से 4 फीसदी ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों का फेल होना सामान्य बात है। गुजरात चुनाव में 70 हजार वीवीपीएटी मशीनें इस्तेमाल की जानी हैं और इसमें 5 प्रतिशत फेल हो सकती हैं।’

जाहिर हैं की कल हार्दिक पटेल ने खुलेआम कांग्रेस का समर्थन करने की बात कह दी हैं जिससे अब उन्हें यह शंका होने लगी हैं की बीजेपीउनके खिलाफ कोई भी कदम उठा सकती हैं और उन्हें बदनाम करने की कितनी भी घटिया कोशिश कर सकती हैं | हार्दिक पटेल गुजरात का एक जाना माना चहेरा हैं और लगभग पाटीदारो का वोट हार्दिक के पक्ष में हैं और अब कांग्रेस के साथ आ जाने से गुजरात में बेजीपे को कड़ी टक्कर मिल सकती हैं | हालाकि अभी तक के समीकरण को देखते हुए किसी भी पार्टी की जीत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here