सुंदर और जवान दिखने के उपाय घरेलू नुस्खे

0
2130
home remedies for looking young

जवान रहने के उपाय

लड़के भी लड़कियों की तरह जवान और खूबसूरत दिखने के लिए हेल्थी खानपान से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट के बाजार जाते हैं और बहुत से पैसे खर्च करके आते हैं. इसलिए आजकल लड़के कोसिस करते हैं की पैसा न खर्चना पड़े इसके लिए वो पता नही क्या-क्या करते हैं जिससे वह भी आचे दिखाई दे (good looking) लगे और सभी की नजर उनकी तरफ जाए और लड़कियां उनकी तरफ आकर्षित हों और जो उनको देखे तो देखता ही रह जाए फिर बिना उनसे बात किये रह न पाए.

home remedies for looking young

लेकिन यह सब इतना आसान नहीं होता है. आजकल के लड़के खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर में घंटो बैठे रहते हैं इससे टाइम की बरबादी होती है और पैसे की भी बरबादी होती है. लेकिन यह सब करने के बाद भी उनका कलर थोड़े दिनों के लिए सही रहता है परन्तु फिर वैसे ही हो जाता है जैसे पहले था बल्कि कई लोगो का तोह उससे भी बेकार हो जाता है क्योंकि कई बार हम बाजार से सस्ते और मिलावटी समान के शिकार बन जाते हैं. यह सब करने के बजाए अगर आप घर में ही कुछ नुस्खे अपनाएं तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा और आपके पैसे भी बचेंगे.

आइए आज हम आपको बताते हैं कैसे कुछ बेहतरीन टिप्स जो अपनाकर आप हैंडसम बन सकते हैं :-

  1. बालो की देखभाल करे
  2. त्वचा पर नमी रखे हमेशा
  3. दातों की केयर करे
  4. चेहरे को हर समय साफ़-सुथरा रखे
  5. धुम्रपान न करे
  6. sunscream का इस्तेमाल करे
  7. रोजाना shaving न करे
  8. प्रदुषण से बचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here