इन घरेलू नुस्खे से रोकें अपने हेयर फॉल को
प्रदूषण न केवल सांस की समस्याएं पैदा कर रहा है बल्कि हेयर फॉल का भी कारण है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनसे आपके बालों का गिरना बंद हो जाएगा।
खूब पानी पीयें
सर्दियों में पानी पीना कम न करें। खासतौर से यदि आपके बाल गिर रहे हैं तो रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पीयें। पानी, बाल में होने वाले फंगल इंफेकशन को रोकता है।
शैम्पू से पहले ऑयल
हेयर फॉल कम करना है तो शैम्पू करने से पहले ऑयलिंग करना न भूलें। दरअसल ऑयलिंग के बिना ही शैम्पू करने के बाद बाल रूखे हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार हेयर ऑलिंग करें।
एलोवेरा बालों और त्वचा पर एलोवेरा जादुई असर करता है। ये न केवल हेयर फॉल रोकने में मददगार है बल्कि बालों की दूसरी समस्याएं जैसे डैंड्रफ, कम ग्रोथ से छुटकारा भी दिलाता है। |
जंक फूड से दूरी
अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स से हेयर फॉल होता है इसलिए खाने में ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक चीजें लें खासतौर से प्रोटीनयुक्त भोजन करें।
स्प्राउट खाएं
स्प्राउट में पोटेशियम होता है फाइबर और प्रोटीन भी इसमें खूब होता है इसे डाइट में शामिल करें इससे बाल गिरने कम होंगे और चमकदार भी बनेंगे।
चाय-कॉफी कम लें
चाय और कॉफी में कैफीन होता है, जो बालों की सेहत पर नकारात्मक असर डालता है। डॉक्टरों और विशेषज्ञों की मानें तो रोजाना चाय और कॉफी की जगह अगर आप जूस और ग्रीन टी पीएंगे तो बाल मजबूत और खूबसूरत रहेंगे।