पेसाब मैं जलन को दूर करने के घरेलू नुस्खे

0
1570
home remedies to relieve irritation

पेशाब में जलन का इलाज

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन : पेशाब में जलन होना या मूत्र  का लाल कलर में होना या पेशाब का बार बार आना बहुत बड़ी प्रॉब्लम है। पेशाब में जलन कभी-कभी कुछ टाइम के लिए ही होती है और कभी-कभी यह महीने तक चलती है। यह बीमारी दोनों महिलाओं और पुरुष में होती है। इस प्रॉब्लम के कई कारण हो सकते हैं जैसे पेशाब मार्ग संक्रमण और किडनी में स्टोन या डीहाइड्रेशन इत्यादि।

home remedies to relieve irritation

आइए जानते हैं कि पेशाब में जलन को किस तरह से घरेलू उपचार से ठीक किया जा सकता है। चलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के बारे में :

पेशाब में जलन होने के कारण

पेशाब में जलन होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता है और वह उसके लिए कुछ भी नहीं करते तो आइए जानते हैं कि इसके कारण क्या है :-

मुद्रा पाथ संक्रमण

डीहाइड्रेशन

किडनी में स्टोन

लीवर प्रॉब्लम

अल्सर गर्भवति के दौरान नशों या रीड की हड्डी का खत्म होना

शुक्राणु या वीर्यकोष में संक्रमण

योन संचरित रोग

बढ़ी हुई प्रोटेस्ट ग्रंथी

मधुमेह कुपोषण

पतला मूत्र मार्ग

home remedies to relieve irritation

पेसाब में जलन के घरेलू नुस्खे

1 धनिया

रात को सोते वक़्त इसका सेवन करें ।

2 दूध

250ml दूध और 250ml पानी मैं खण्ड को मिलाकर पिएं लाभ मिलेगा।

3 काली मिर्च

5कालीमिर्च के दानों और 10gm रतनजोत को पानी के साथ पीसकर खण्ड के साथ पिने से लाभ मिलता है।

4 पयाज

छिलके उबालकर इसका सेवन करें।

5 अलसी

अलसी के बीजों का काढ़ा लें।

6 पानी

बर्फ से नाभि के नीचे सेंकें।

7 बरगद

इसके काढ़े को सर पर लगाएं।

8 आंवला

आंवले के रश मैं इलायची का चूर्ण मिलाकर पीना चाहिए।

9 गुलाब

गुलाब के पत्तो को मिश्री मे मिलाकर लेना चाहिए।

10 हरड़

हरड़ के चूर्ण मैं शहद मिलाकर पीना चाहिए।

11 ककड़ी/खीरा

12 अदरक

13 हरी दूप

14 शोरकालमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here