होठों के कालेपन को कैसे हटाए ?
इस बात में कोई शक नहीं है कि गुलाबी होंठ किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. लेकिन आज हम बात करेगे की कैसे होठो के कालेपन को साफ करे घरेलू उपचार से. कुछ महिलाएं तो लिपिस्टिक लगाकर अपने होंठों को कालेपन से छिपा लेती हैं क्योंकि वह जानती हैं कि कोई उनको देखेगा तो उनकी सुंदरता पर उसका प्रभाव पड़ेगा इसलिए कुछ महिलाये लिपस्टिक लगाकर बच लेती हैं. लेकिन उनका क्या जिन्हें लिपस्टिक लगाना पसंद ना हो या फिर जिनको बिना लिपस्टिक लगाएं नेचुरल लुक में रहना पसंद है. यह कैसे मुमकिन है होठों के कालेपन को कैसे हटाए ?
सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं ? इसका क्या कारण है ? होंठो के काले होने के कारण कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से या फिर किसी तरह की एलर्जी होने से और सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से या तंबाकू खाने से या फिर बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कॉफी की बहुत ज्यादा मात्रा के सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं.
कई बार हारमोनल अनबैलेंस की वजह से भी हो सकता है वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों को वापस गुलाबी बनाया जा सकता है. लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहता है और 80-90 % सम्भवना होती है की यह घरेलू उपचार से यह होठों के कालेपन दूर हो जाता है.