कंसंट्रेशन कैसे बढ़ाएं मन की एकाग्रता

0
4050
How to boost concentration of the mind

How to boost concentration of the mind

मन की एकाग्रता कैसे बढ़ाए चाहे आप कहीं भी कोई भी काम कर रहे हो हर जगह ध्यान भटकाने वाली चीज होती है। इसलिए काम पर एकाग्रता नहीं हो पाती काम मुश्किल हो जाता है। आदमी का दिमाग ऐसा नहीं है कि वह आस पास होने वाले शोरगुल, कोलाहल को नजरअंदाज कर दे। हालांकि एकाग्रता को बढ़ाने एक मुश्किल काम है पर यह नामुमकिन नहीं है विकृत एकाग्रता को बढ़ाने के लिए साहस बेहद जरूरी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता हैं।

एकाग्रता कैसे बढ़ाएं

How to boost concentration of the mind

माहौल का चुनाव करें

आप जिस माहौल में काम करते हैं वह एकाग्रता को बढ़ाने में काफी जरूरतमंद होता है।

विचारों को कंट्रोल करे

अपने दिमाग में बेकार के विचार आने ना दें इससे बेवजह की आपकी एकाग्रता भंग होगी।

समय का चयन करें

आपको जो काम करना है उसकी लिस्ट बना ले इसमें संतुलन के जरुरी है की गंभीर काम को पूरा टाइम दे।

पॉजिटिव रहें

सकारात्मक रहें जब भी आपको काम पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत हो तो हमेशा आप अपने आपसे बार-बार कहे कि आप ध्यान लगा सकते हैं।

एकाग्रता के लिए व्यायाम

व्यायाम दिमाग और शारीरिक तालमेल को बेहतर बना कर एकाग्रता को वापस लाता है।

योगा

योगा कोई उपचार नहीं है अगर आप शांति से योगा करते हैं तो दिमाग पर नियंत्रण रखना सीखेंगे तो फर्क साफ दिखाई देने लगेगा।

नकारात्मक ना सोचे

मन में ऐसा विचार ना आने दें कि आप खुद को एकाग्रता ना कर पाएं।

मल्टीटास्किंग से बचें

मल्टीटास्किंग में कभी-कभी एकाग्रता हासिल नहीं की जा सकती बल्कि जितना भी हुआ होगा वह भी भंग हो जाता है।

आहार और व्यायाम

एकाग्रता हासिल करने में संतुलित आहार और व्यायाम की भी अहम भूमिका होती है।

काम के समय काम को समझें

अगर आपको यह अच्छी तरह से मालूम नही है की आपको करना क्या है तो ऐसे में काम के प्रति एकाग्रता होना और भी मुश्किल हो जाता है।

How to boost concentration of the mind

अपनी पिक टाइम को पहचाने

हम सब के पास 24 घंटे में कुछ टाइम ऐसा होता है जब हम सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं, हालांकि यह सब के लिए एक जैसा नहीं होता है।

डिसिप्लिन में रहे

अपने आपको डिसिप्लिन में रखना काफी जरूरी होता है साथ ही एक्टिव काम के लिए जरूरी है कि आप उसमें ज्यादा टाइम दें।

अच्छी नींद लें

अपने सोने के समय पक्का करें अगर आप अच्छी नींद नहीं ले रहे हैं तो आप पर थकावट और आलस्य भारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here