यूपी चुनाव जो की देश में इस समय बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ हैं ऐसे में नेता और अभिनेता हर कोई अपना जोर लगा रहे हैं | फिल्मों में काम करने वाले मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव ने भी नयी पार्टी बनाकर यूपी के चुनाव में हुंकार भरी हैं लेकिन उनका कहना हैं की वो सीएम नहीं बनेगे लेकिन जनता का प्रतिनिधि बनकर सीएम से काम करवायेगे |
जाहिर हाँ की राजपाल की सर्व संभव पार्टी हैं जिसमे वह 390 सीटो पे चुनाव लड़ रहे हैं | राजपाल ने कहा की मेरा ये फैसला अचानक का नहीं है, इसके पीछे सालों की प्लानिंग हैं। जब मैंने एक्टिंग कौ बतौर करियर चुना तो सालों तक मेहनत की। अगर राजनीति में आने का फैसला किया है तो इसके पीछे सालों की सोच है। मैंने या मेरे परिवार के किसी सदस्य ने दूसरी पार्टी की सदस्यता नहीं ली और मेरे पास कई मौके थे, लेकिन मैं ये फैसला सोच समझकर लेना चाहता था। मुझे पता था कि जब कोई अभिनेता नेता बनता है, तो वो न नेता रहता है न अभिनेता। मैं 15 सालों से ये देख रहा था कि किस तरह से एक दूसरे पर प्रहार कर राजनीतिक पार्टियां काम करती हैं। मैं देख रहा हूं कि अगर इतने सालों से लड़ाई करके भी किसी का भला नहीं हो रहा है तो हम एक ऐसा मंच लेकर आ रहे हैं जहां संवाद करके काम होगा। हम बिना किसी विवाद के काम करेंगे इसलिए हमने एक साल पहले सर्व समभाव पार्टी की स्थापना की। यूपी हमारी जन्मभूमि है, इसलिए हमने यहीं से चुनाव लड़ने का फैसला किया।
राजपाल ने कहा की अगर हम चुनाव जीतेंगे तो पिछले 15-20 सालों में जो यूपी में नहीं हुआ वो सब होगा। यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने से लेकर किसानों के लिए हर तबके के विकास के लिए काम होगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगे और मैं यहाँ सीएम बनने नहीं आया हूँ सीएम तो श्रीपाल यादव ही रहेगे जिन्होंने हमें सबकुछ सिखाया हैं |
अपने फ़िल्मी करियर को लेकर राजपाल ने कहा की वह फिल्मों में लगातार काम करते रहेगे और साल में 5 फ़िल्में करेगे और अपने पार्टी को भी वक्त देगे |
अब देखना ये हैं की अभिनेता राजपाल नेता बनने में किस हद तक कामयाब होते हैं |