बेगम जान फिल्म में कुछ इस प्रकार नज़र आएँगी विद्या बालन, देखें तस्वीरें

0
2499
In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this,

आप जानते होंगे कि बहुत जल्द बॉलीवुड की सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन ‘बेगम जान ‘ नामक फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं। हाल ही में पिछले साल विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी परंतु इस बार दर्शकों को विद्या बालन से ज़ोरदार वापसी की उम्मीद है। अभी तक जितना देखने को मिला है उसे देखकर यह सामने आया है कि यह फिल्म इतिहासिक ड्रामा पर आधारित है। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ-साथ नसीरूदीन शाह, गौहर खान, रिधिमा तिवारी आदि जैसे बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं। फिल्म की डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को सृजित मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और महेश भट और मुकेश भट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो फिल्म 17 मार्च को रिलीज़ होगी।

In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this,

In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this, In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this, In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this, In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this, In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this, In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this, In Begum Jaan film Vidya Balan will look like this,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here