आईफोन 8 और आइफोन 8 प्लस लांच जानिये कबसे मिलेगा और क्या हैं फीचर्स

0
1266
iphone 8 and 8 plus features

दुनिया की जानी मानी कंपनी एप्पल ने आखिरकार लोगो का इन्तजार ख़तम करते हुए मशहूर आईफोन का नया वर्जन निकाल दिया हैं और इस बार दो मॉडल पेश किये गए हैं जिनमे एक हैं आईफोन 8 और दूसरा हैं आइफोन 8 प्लस | मंगलवार को एप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में इन दोनों को लांच किया गया |

स्टोरेज –

कंपनी ने दो नए वेरिएंट पेश किये हैं जिसमे आईफोन 8 में 64 जीबी जबकि आईफोन 8 प्लस में 256 जीबी स्टोरेज रखा गया हैं |

डिजाईन –

पहली नज़र में ऐसा प्रतीत होता है कि आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस पिछले साल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के बेहतर वर्ज़न हैं। कंपनी ने पुराने डिज़ाइन और फॉर्म फेक्टर पर भरोसा जताया है। पहला गौर करने वाला बदलाव रंग वेरिएंट है। ये स्मार्टफोन सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड फिनिश में आएंगे। फोन के फ्रंट और रियर पैनल पर ग्लास कवर हैं। दोनों ही नए आईफोन मॉडल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। कहा जाता हैं की आईफोन अपनी डिजाईन के लिए मशहूर हैं और इस बार उसने इसपे काफी ज्यादा ध्यान दिया हैं |

डिस्प्ले –

आईफोन 8 में 4.70 इंच की डिस्प्ले हैं जबकि आईफोन 8 प्लस में 5.50 इंच की डिस्प्ले बताई जा रही हैं | इन दोनों में हेक्सा कोर प्रोसेसर काम करेगा | और दोनों ओएस 11 पे काम करेगे | आईफोन 8 प्लस में रिज़ॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल जबकि आईफोन 8 में यह 750×1334 पिक्सल रखा गया हैं |

कैमरा –

बताया जा रहा हैं की दोनों में फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सेल जबकि बैक कैमरा 12 मेगापिक्सेल रखा गया हैं |

iphone 8 and  8 plus features

कुछ अन्य फीचर्स –

Apple के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में ए11 बायोनिक चिपसेट दिए गए हैं। अन्य क्षमता की बात करें तो यूज़र अब नए आईफोन से 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

iphone 8 and  8 plus features

कीमत –

अमेरिकी मार्केट में आईफोन 8 की कीमत 649 डॉलर और आईफोन 8 प्लस 799 डॉलर से शुरू होगी। हालाकि यह भारत में कब लांच होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here