इफ्फी में ईरानी फिल्म ‘डॉटर’ ने जीता स्वर्ण मयूर पुरस्कार

0
1628
Iranian film Daughter won Golden Peacock Award

ईरानी फिल्म ‘डॉटर’ ने सोमवार को यहां 47वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह इफ्फी में प्रतिष्ठित स्वर्ण मयूर पुरस्कार जीता। रजा मीरकरीमी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डॉटर’ ने समारोह के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा खंड में 21 फिल्मों को हराया।

इफ्फी में ईरानी फिल्म 'डॉटर' ने जीता स्वर्ण मयूर पुरस्कार (Entertainment)

स्वर्ण मयूर और 40 लाख रुपये नकद वाले इस पुरस्कार को पाने के बाद मीरकरीमी ने कहा, “मेरा अंतिम धन्यवाद.. यह सम्मान मेरे सिनेमा के अध्यापक अब्बास किरोस्तामी (प्रसिद्ध ईरानी निदेशक) को जाता है, जिन्होंने सिखाया कि कैसे सार्थक मायने और कई अलग चीजें छोटी और साधारण कहानियों में छिपी हुई हैं।”

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार तुर्की की फिल्म ‘रऊफ’ के सह निर्देशकों सोनर केनर और बरिस काया को दिया गया। इस पुरस्कार के तहत एक रजत मयूर की प्रतिमा और 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई, जिसे दोनों निर्देशक साझा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here