जिओ का प्राइम प्लान , ऐसे करे रिचार्ज और सब्सक्राइब

0
1603
jio prime membership plan

सितम्बर में अपनी मुफ्त फ़ोन कालिंग और इन्टरनेट की सुविधा प्रदान करने वाली रिलायंस की जिओ अब फ्री इन्टरनेट और कालिंग का ऑफर बंद करने जा रही हैं | अब, आखिरकार पिछले हफ्ते हुए ऐलान के बाद रिलायंस जियो के रेगुलर प्लान एक अप्रैल से लागू होंगे। हालांकि, अब ग्राहक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए रीचार्ज करा सकते हैं जो कि एक मार्च से 31 मार्च तक मिलेगा। जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये शुल्क देना होगा और इसकी वैधता 31 मार्च 2018 तक होगी।

jio prime membership plan

क्या हैं जिओ के नए प्लान्स  –

यह एक ख़ास ऑफर है जिससे रिलायंस जियो द्वारा दिए जा रहे हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत मिलने वाले ऑफर एक और साल तक बढ़ जाएगे। जियो प्राइम प्लान के तहत आप एक मासिक शुल्क चुकाकर सिर्फ 303 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट  (हाई-स्पीड पर 1 जीबी प्रतिदिन) पा सकते हैं। अगर आप महीने के अंत तक जियो प्राइम नहीं लेते हैं तो आपको रेगुलर जियो प्लान पर पोर्ट करना होगा। और उसके लिए पहले बताए जा चुके जियो टैरिफ प्लान के लिए शुल्क देना होगा। जो लोग जियो प्राइम प्रीपेड प्लान चाहते हैं वो एक दिन की वैधता वाला 19 रुपये का प्लान (200 एमबी 4जी डेटा),  तीन दिन की वैधता वाला 49 रुपये का प्लान (600 एमबी 4जी डेटा), सात दिन की वैधता वाला 96 रुपये का प्लान (7 जीबी 4जी डेटा, एक जीबी प्रतिदिन) और 28 दिन की वैधता वाला 149 रुपये का प्लान (2 जीबी 4जी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन) ले सकते हैं। इसके अलावा 499 रुपये वाले पैक की वैधता भी 28 दिन है जिसमें 56 जीबी डेटा मिलता है (2 जीबी प्रतिदिन)। गौर करने वाली बात है कि सभी जियो प्लान के तहत हर नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉलिंग और रोमिंग का ऑफर मिलता है।

इसके अलावा रिलायंस जियो ने लंबे समय वाले प्लान भी पेश किए हैं। 999 रुपये वाला प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसमें 60 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 90 दिनों की वैधता वाला 1,999 रुपये का प्लान 125 जीबी डेटा की सुविधा के साथ आएगा। 4,999 रुपये में 180 दिनों के लिए 350 जीबी डेटा और 9,999 रुपये में 360 दिनों के लिए 750 जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में कोई दैनिक सीमा नहीं होगी, यानी दिनभर में जितना चाहें उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।”

आपके रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत मार्च के पूरे महीने मुफ्त सेवाएं मिलेंगी। लेकिन मार्च के बाद आपको 303 रुपये चुकाने होंगे, जिससे आपको हरदिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। इस ऑफर के तहत कई और जियो प्राइम प्लान भी हैं जिनके लिए आप रीचार्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here