जस्टिन वीवर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा इस बॉलीवुड स्टार का बॉडीगार्ड

0
2549
justin vivars security responsibility

कनैडियन पॉप सिंगर और ग्रैमी अवार्ड जीत चुके जुस्तिंग वीवर भारत आ रहे हैं और उनका शो मुंबई के डी बाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होने वाला हैं जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई हैं | खबरों की माने तो जुस्तिंग वीवर की सुरक्षा में महाराष्ट्रा पुलिस समेत कमांडो और पर्सनल सिक्यूरिटी भी होगी |

justin vivars security responsibility

इन्हें मिली जिम्मेदारी

जस्टिन वीवर की पर्सनल सुरक्षा की जिम्मेदारी बॉलीवुड के भाईजान के भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा को दी गई हैं | शेरा को सलमान का 20 वर्षो के दौरान सबसे भरोसेमंद अंगरक्षक माना गया है | उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है | जानकार सूत्रों का कहना है कि वह इस महीने भारत आ रहे जस्टिन बीबर की सुरक्षा-व्यवस्था की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखेंगे | इससे पहले वह विल स्मिथ, जैकी चैन और कानू रीव्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की सुरक्षा-व्यवस्था संभाल चुके हैं |

सितारों में मची मेजवानी को लेकर होड़

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ग्रैमी पुरस्कार विजेता कनाडाई गायक जस्टिन बीबर की मेजबानी करने की होड़ में हैं | पॉपस्टार बीबर आठ मई को अपने जियो जस्टिन बीबर पर्पस वर्ल्ड टूर के लिए यहां पहुंच रहे हैं | कार्यक्रम व्हाइट फॉक्स इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है |सूत्रों के मुताबिक, 23 साल के गायक के लिए संभावित मेजबानों की सूची में प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी भी शामिल हैं | कार्यक्रम 10 मई को आयोजित होगा |

बीबर के भारत आने के बाद ही अंतिम मेजबान पर फैसला होगा. सिर्फ मेजबानी की ही होड़ नहीं है | सूत्रों का कहना है कि संगीत कार्यक्रम के उद्धघाटन को लेकर भी आगामी फिल्मों ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की टीमों के बीच होड़ लगी हुई है |दिलचस्प बात यह है कि दोनों फिल्मों की अभिनेत्रियां श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा अतीत में अपना गायन कौशल दिखा चुकी हैं. परिणीति चोपड़ा ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में हैं, तो श्रद्धा कपूर ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में हैं |कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि सूची में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, गौरी खान, मनीष मल्होत्रा और कंगना रनौत जैसे सितारे शामिल हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here